Wednesday 21 February 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ जिला कलेक्टर, राजसमन्द के द्वारा नगरपरिषद का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि कई कर्मचारी "गैरहाजिर" पाये व कई विभागों मे काफी समय से "लम्बित पत्रावली" पाई गई ! (१) यह (निरीक्षण का कार्य) थोड़ा है, थोड़े (पत्रावली लम्बित क्यों है ?;जनता की शिकायत क्या है ? आदि प्रश्नों के जवाब) की और जरूरत है ! (२) आम जनता के नगरपरिषद से प्रश्न :- ◆ आम जनता के सही काम भी समय पर क्यों नहीं होते है ? ◆ सक्षम व्यक्तियों के नियम विरुद्ध कार्य शीघ्र कैसे होते है ? ◆ अवमानक सड़क /अन्य निर्माण कार्यों की शिकायत के बावजूद भी कोई सही तरीको से जाँच तक क्यों नहीं होती है ? ◆ अतिक्रमण पर समानता (आमजनता व सक्षमजन) के साथ कार्यवाही क्यों नहीं होती है ? (३) जिला कलेक्टर से निवेदन है कि नगरपरिषद के अधिकारीयो व आम जनता की समस्याओं के लिए आमने सामने बैठाकर समाधान कराये ! यदि कोई अधिकारी जनता की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं करे, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हो ! तब ही इस तरह के निरिक्षण से ही आम जनता को लाभ मिल सकेगा ! (४) नगरपरिषद मे सक्षम / शक्कर खिलाने वालों के कार्य शीघ्र व नियम तोड़कर भी कर दिये जाते है किन्तु आम जनता के सही कार्य भी समय पर नहीं होते है, उल्टा आम जनता को नियम बताकर, शक्कर बटोरी जाती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(130) #21/02/24 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment