Saturday 10 February 2024

★सनातन धर्म व श्रीराम की मर्यादाओं का कलयुग मे निजी व आर्थिक अनुचित लाभ लेना गलत !★ (१) श्रीराम लला के 22/01/24 को प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिवस पर हनुमान चालीसा का पाठ करना अनुकरणीय है किन्तु इसमें बालकों व विद्या मंदिर को माध्यम बनाकर गलत संख्या, गलत वर्ल्ड रिकॉर्ड व गलत समाचार प्रसारित कराना अनुचित है ! (२) सोफिया पब्लिक स्कूल ने 22/01/24 को 5070 बालकों / व्यक्त्तियों के द्वारा विद्यालय मे हनुमान चालीसा का पाठ करना बताया व एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड कंपनी द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया जबकि हकीकत मे यह संख्या 500 से ज्यादा नहीं हो सकती है ! (३) स्कूल ने हनुमान चालीसा पाठ मे 500 व्यक्तियों के स्थान पर 5000 व्यक्ति बताये ! इस प्रकार सनातन संस्कृति के ऐतिहासिक ख्यातिनाम अवसर एवं सनातनी व्यक्तियों के नाम का अनुचित व्यक्तिगत एवं अपनी संस्था के लिए फायदा उठाने हेतु आम धर्म प्रेमी जन की भावनाओ को भुना कर, अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनावटी एवं मिथ्या आयोजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जैसा मीडिया में प्रसारण किया, जो गलत एवं दुष्कृत्य है ! (४) एक हिन्दुस्तानी व सनातन संस्कृति रक्षा तथा विकास अभियान के पदाधिकारी ने निष्पक्ष जाँच व कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक, राजसमन्द को शिकायत दर्ज कराई है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(126) #10/02/24 #dineshapna





 

1 comment:

  1. https://www.facebook.com/share/p/RwH2rn5MiyHBZZhi/?mibextid=2JQ9oc

    ReplyDelete