Sunday 18 February 2024

★ आफत काल ★¿ (2021 से आज तक ...... ) ◆ 4 वर्ष व निरन्तर.........◆ (७) सरकार ने कोराना काल मे मन्दिर के दर्शनो पर नियंत्रण करना, श्रीनाथजी के दैनिक भोग मे कमी करना, मन्दिर की जमीनों की लूटना, मन्दिर के धन का दुरुपयोग करना, नेताओं द्वारा मन्दिर के मामलों मे अनावश्यक हस्तक्षेप करना, सरकारी अधिकारियों के द्वारा मन्दिर की सम्पत्तियो की लूट पर चुप्पी साधना, मन्दिर / पुष्टि मार्ग की परम्पराओं को तोड़ना शुरू कर दिया ! मन्दिर को केवल मुनाफा कमाने की दुकान बना दिया है ! (६) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीकों से जमीन व धन की लूट शुरू कर दी तथा जमीन लूटने वालों को ही बोर्ड सदस्य बना दिया ! (५) कोठारिया रावले के त्याग के प्रतिफल मे उनकी घोर उपेक्षा ! (४) मेवाड़ के महाराणा जी के त्याग, दान व समर्पण के प्रतिफल मे उनकी घोर उपेक्षा ! (३) महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशज धन (बोर्ड सदस्यों) व शक्ति (सरकार) के सामने बेबस व मन्दिर की सम्पत्तियो की लूट के मूक दर्शक बन गये ! (२) श्रीनाथजी के सखा बृजवासियों को न्यूनतम दैनिक वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है ! (१) महाप्रिय श्रीसद्दू पाण्डे जी के वंशजों की पूर्ण उपेक्षा व इतिहास तक से भी नाम गायब कर दिया, इसके लिए श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस भी कभी नहीं मनाया जाता है ! क्योंकि यदि श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस मनायेंगे तो श्रीसद्दू पाण्डे जी व बृजवासी का नाम लेना पड़ेगा व उनको अधिकार भी देना पड़ेगा ! जो मठाधीश / सरकार नहीं चाहती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(128) #18/02/24 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment