Tuesday 15 August 2017

★★"देश को आजादी" (15अगस्त) व "देशवासीयो को आजादी" श्रीकृष्ण द्वारा(जन्माष्टमी) 【15.08.2017 को 】★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ■स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी (◆एक दिन◆) 15.08.2017 को अर्थात् "देश को आजादी" (15 अगस्त) के साथ "देशवासीयो को पूर्ण आजादी" (जन्माष्टमी) श्रीकृष्ण के सिद्वान्त को आत्मसात करके ही मिल सकती है। ■देश को आजादी के "सात दशक" बीत जाने के बाद भी देशवासीयो को "सात समस्याओ" से आजतक आजादी नही मिली है :- (1) गरीबी से (2) अशिक्षा से (3) बेरोजगारी से (4) जातिवाद से (5) कालेधन से (6) आतंकवाद से (7) भ्रष्टाचार से । ●●●●●●●●●●●●●●●●●● ■देश को आजादी "आम जनता"👌 (हिन्दु ,मुस्लिम व अन्य)(अमीर व गरीब)(गरम दल व नरम दल) के "एक मुद्दे पर एकजुट प्रयास" 👌से मिली है । ■अबतक देशवासीयो को "7 दशक" बाद भी "7 समस्याओ" से आजादी नही मिली, इसके लिए "आम जनता"👌 (हिन्दु ,मुस्लिम व अन्य)(अमीर व गरीब)(गरम दल व नरम दल)(सभी राजनैतिक दलो) कोे "एक मुद्दे पर एकजुट प्रयास" 👌करने की आवश्यकता है । यह काम केवल "आम जनता" ही कर सकती है। ■देशवासीयो को आजादी 【मिशन "आम जनता - 1795" से "जन्माष्टमी मनाकर" व "श्रीकृष्ण के सिद्वान्त" को आत्मसात करके मिल सकती है । ■जब "देश व देशवासीयो" दोनो को आजादी मिलेगी तब ही भारत को "पूर्ण आजादी" मिलेगी । ★★इसलिए 15.08.2017 को एक दिन है स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी !★★ ★★■■बधाई !! बधाई !!■■★★ www.dineshapna.blogspot.com ************************* ★★मिशन - "आम जनता -1795"★★ आम जनता की सभी समस्याओ का सटीक व स्थाई समाधान है "मुद्दे पर एकजुटता" ! ★आम जनता 1825 दिन मे से 30 दिन अपनी अलग - अलग राजनैतिक ,धार्मिक व सामाजिक प्रतिबद्वता के कारण बँट सकते है , किन्तु शेष 1795 दिन "मुद्दो (जन समस्याओ) पर एकजुट" रहे । ★आम जनता 1795 दिन "जन समस्याओ" को सर्वोपरी मानते हुए राजनैतिक दल / नेताओ / धर्म / जाति / सम्प्रदाय / स्वार्थ से ऊपर उठकर "एकजुट" होकर कार्य करे । ★आम जनता "मुद्दे / जन समस्याओ" को भगवान /अल्लाह /ईशा मशीह /गुरूग्रन्थ साहिब का आदेश मानते हुए "सर्वोपरी माने" व अपनी पूर्ण क्षमता से कानून के दायरे मे कार्य करे । ★आम जनता श्रीकृष्ण के सिद्वान्तो के अनुसार कार्य करे तो सभी जन समस्याओ का समाधान 100% हो सकता है । ★श्रीकृष्ण के सिद्वान्त (1) सभी से प्रेम करे (2) अन्याय के विरूद्व लड़े (3) कर्म को प्राथमिकता दे (4) धर्म को भाई/परिवार से ऊपर समझे (5) मोह छोडकर कर्तव्य को प्राथमिकता (6) स्वतन्त्रता के पक्षधर (7) आम जनता का सहयोग व पक्षधर । www.dineshapna.blogspot.com ************************* ★हिन्दु कोई धर्म ही नही, जीवन शैली है ! ★श्रीकृष्ण केवल भगवान ही नही, मानव जीवन आदर्श है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★श्रीकृष्ण ने कहा है कि सभी को अपने - अपने धर्म का पालन पूर्ण ईमानदारी से करना चाहिए ! ★पहले धर्म से देश चलता था , अभी धर्म के स्थान पर कानून से देश चलता है ! ★धर्म व कानून दोनो सर्वजनहिताय होते है ! ★सभी धर्म प्रेम, शान्ति, भाईचारा, मानव प्रेम , प्रकृति प्रेम का सन्देश देते है अर्थात् मूल रूप मे सभी धर्म एक है ! तो विभन्न धर्म के लोग आपस मे संघर्ष क्यो करते है ????????????? कारण कि किसी भी धर्म मे न कोई कमी है व न ही आपस मे कोई विरोध है ! केवल विरोधाभास है वो भी केवल उनके अनुयायीयो मे व उनके अपूर्ण अनधांधुकरण मे व उनके अनुयायी के स्वार्थ मे ! .......... अत: जब धर्मो मे कुछ लोगो के द्वारा विरोधाभास बना दिया गया है ! सो गलत है ! अत : सभी धर्म के लोगो को देश की एकता के लिए एक संविधान व एक कानून को मानना चाहिए ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★यहाँ कानून व श्रीकृष्ण के सिद्वान्त मे समानता है ! ★अत: आम जनता के हितो की रक्षा श्रीकृष्ण के सिद्वान्त को सभी भारतीय को अपनाने की आवश्यकता है ! ★तभी देशवासीयो को पूर्ण आजादी मिलेगी ! ★15.08.2017 को "देश की आजादी" मना रहे है, तथा इस बार जन्माष्टमी भी मनायेगे, श्रीकृष्ण के सिद्वान्त अपनायेगे, आम आदमी को उनके अधिकार दिलायेगे, उनको "7 दशक" से "7 समस्याओ" से मुक्ति दिलायेगे ! तब "देशवासीयो को आजादी" मिलेगी ! इस प्रकार 15.08.2017 को "देश व देशवासीयो" दोनो को आजादी मिलने के बाद हमे "पूर्ण आजादी" मिलेगी ! ************************* आज दो शुभ अवसर के मिलन के दिन "देश व देशवासीयो" को (आजादी +आजादी = पूर्ण आजादी की बधाई !!!!!!!!!!!!!!!!!! CA.Dinesh Sanadhya - 15.08.2017











No comments:

Post a Comment