Saturday 14 October 2017

★★राजसमंद झील का संरक्षण व जल संरक्षण सुनिश्चित हो !★★ ◆आम जनता के किसानो व अन्य विभागों से प्रश्न ?◆ (०१) क्या सिचाई के समय “पानी के दुरुपयोग” को रोका जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ? (०२) क्या अगले वर्ष के लिए व भूजल स्तर बढ़ाने के लिए “पानी को बचाया” जाना चाहिए ? (०३) क्या राजसमंद “झील पर पर्यटन” बढ़ाकर “ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार” बढ़ाया जाना चाहिए ? (०४) क्या खेती के लिए पानी के अलावा “सस्ते खाद, बीज, बिजली” तथा पैदावार का उचित मूल्य मिलना चाहिए ? (०५) क्या नहरकी मरम्मत व सिचाई केलिए “उचित पानी वितरण व्यवस्था” केअभाव से पानी का दुरुपयोग होता है? (०६) क्या पानी छोड़ने से पूर्व पानी के दुरुपयोग को रोकने की “जिम्मेदारी सुनिश्चित” की जानी चाहिए ? (०७) क्या राजसमंद झील पर “तीन-तीन गेज व दो जगह (ओवर फ्लो) को नीचाकर” पानी को व्यर्थ जाने दिया ? (०८) क्या राजसमंद “झील भराव क्षैत्र में अतिक्रमण” है?व उसको हटाने के लिए अभीतक कोई ठोस कदम उठाए? (०९) क्या राजसमंद “झील का सीमांकन” किया गया ? व पानी छोड़ने से पूर्व सीमांकन किया जाना चाहिए ? (१०) क्या गोमती नदी व “जल प्रवाह क्षैत्र को अतिक्रमण मुक्त” किया जाना चाहिए ? (११) क्या राजसमंद झील, सिचाई की नहर, गोमती नदी, खारी फीडर का पिछले ४४ वर्षो में किए गये कार्यो व खर्चो का “सामाजिक अंकेक्षण” कर आम जनता के समक्ष स्पष्टीकरण रखा जाना चाहिए ? (१२) क्या “झील संरक्षण प्राधिकरण” व “झील संरक्षण समिति” का गठन किया जाना चाहिए ? ●●●●●जल है, तो जीवन है !●●●●● ●●●जल बचाना ही, प्रकृति की पूजा है !●●● CA. Dinesh Sanadhya = 15.10.2017 www.dineshapna.blogspot.in

























No comments:

Post a Comment