Friday 27 October 2017

★प्रशासन नाकाम, नेता सुस्त व पार्टीयाँ चुप !★ ★राजसमन्द झील से सिचाई के लिए 1350 Mcft पानी की जरुरत किन्तु खर्च होगा 2350 Mcft. {जल का अपव्यय 1000 Mcft} ★जल अपव्यय का कारण • नहरो का टूटा होना व मरम्मत नही होना व • जल वितरण पर विभाग का प्रभावी नियन्त्रण नही ! ★झील का दर्द • सीमांकन नही व • झील/गोमती क्षैत्र मे अतिक्रमण ! ★कौन जिम्मेदार ? • सिचाई विभाग व • प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही ! ★सिचाई विभाग का बहाना • धन की कमी व • स्टाफ की कमी ! किन्तु सरकार द्वारा जल संरक्षण पर करोड़ो रु. खर्च किये जा रहे है ! ★विधायक मद का • करोड़ो रु. बेकार लेप्स हो रहे है, राजसमन्द • विधायक "सबसे ज्यादा निकम्मे" सीएजी के अनुसार ! ★राजसमन्द •गम्भीर वित्तीय "अनियमितताओ मे अव्वल" महालेखापरिक्षक के अनुसार ! ★दोनो पार्टीयाँ • जल अपव्यय पर चुप ! ★• प्रशासन व • नेता फेल ! जबकि •धन व • संसाधनो की कोई कमी नही ! केवल • लापरवाही व • भ्रष्टाचार ! ★आम आदमी क्या करे ? • भ्रष्ट अधिकारी व • निकम्मे नेताओ को बदले !








No comments:

Post a Comment