Tuesday 10 October 2017

★" सदभाव कम्पनी " की कहाँ गई " सदभावना " ?★ @ फोरलेन गोमती उदयपुर पर सदभाव कम्पनी की जनता के प्रति “गलत भावना” क्यों ? @ फोरलेन पर करोड़ो की लागत व मुनाफा तथा जनता से करोड़ो वसूलने के बाद भी जनता को “तकलीफ” क्यों ? @ फोरलेन पर जनता का पैसा खर्च , तो जनता के राय व सुविधा क्यों नही ? @ फोरलेन पर जनता टोल टैक्स देती , तो ये तकलीफदेह व जानलेवा क्यों ? @ फोरलेन पर स्थानीय निवासियो को निशुल्क पास के स्थान पर ५० रुपए का मासिक पास क्यों ? @ फोरलेन पर मासिक पास जनता का अधिकार , तो पास देने पर परेशान क्यों (9.10.17) किया जा रहा है ? ●> फोरलेनकानिर्माण नियम व गुणवत्ता केअनुरूप क्यों नही? ●> सड़क पर डिवाइडर नियमानुसार क्यों नही ? ●> सड़क किनारे नियमानुसार पेड़ क्यों नही लगाए ? ●> नियमानुसार सर्विस रोड क्यों नही ? ●> सड़क पर पानी का भराव क्यों ? ●> सड़क पर विकट मोड़ क्यों ? ●> क्या सड़क मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण है ? ●> क्या सड़क के मरम्मत समय समय पर हो रही है ? ●> सड़क पर आवश्यक अंडरपास व पुल क्यों नही ? ●> सड़क पर पर्याप्त सार्वजनिक सुविधाए क्यों नही ? ? ? ? ? ? इसके लिए कौन जिम्मेदार है :- ? ? ? ? ? (१) कम्पनी ! (२) सरकार ! (३) नेता ! (४) अधिकारी ! (५) आम आदमी ! ★★DO NOT “UNDERESTIMATE” THE POWER OF “AAM AADMI”★★ CA. Dinesh Sanadhya = 10.10.2017 www.dineshapna.blogspot.in



No comments:

Post a Comment