Wednesday 20 June 2018

APNA RAJSAMAND Anand Vihar, Kishor Nagar, Rajsamand – 313326 M- 9414170270 , 9929342200 Ref.: ------------------------- Date : - 20.06.2018 माननीय जिला कलेक्टर राजसमंद विषय:- गोमती उदयपुर फोरलेन में फोर (4) कमियां । (i)जनता की शिकायतों का समाधान नहीं । (ii) सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमियां।(iii) फोरलेन निर्माण के मानको की पूर्ति नहीं । (iv) अधिक टोल वसूली व मौत का जिम्मेदार कौन ? महोदया जी, गोमती उदयपुर फोरलेन आम जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए बनाई गई तथा जिसके लिए आम जनता से टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है । किंतु आम जनता को इसके विपरीत असुविधा व असुरक्षा मिल रही है, जिससे अनावश्यक दुर्घटनाओं वह मौतों का सामना करना पड़ रहा है तथा टोल भी अपेक्षाकृत अधिक देना पड़ रहा है । यह आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है जो केवल कानून की मदद से ही न्याय मिल सकता है । इसके लिए फोर तरीके (4 तरीके) से कार्य करने की आवश्यकता है । 1. कानून के अनुसार फोरलेन बनाने से पूर्व आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित की जाती है तथा उसका संतोषप्रद समाधान सरकार व प्रशासन की और से किया जाना चाहिए । किंतु वास्तविकता में आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित तो की गई, किंतु उनका संतोषप्रद समाधान नहीं किया गया, इसके कारण आम जनता को असुविधाओं व असुरक्षाओं का सामना करना पड़ रहा है । 2. कानून वह नियमों के अनुसार सड़क निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए, किंतु वास्तविकता में इस फोरलेन का गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण इतनी दुर्घटनाएं हो रही है । इसके लिए सड़क गुणवत्ता रिपोर्ट आम जनता के सामने सार्वजनिक की जानी चाहिए । 3. कानून व नियमों के अनुसार फोरलेन का निर्माण मानकों के अनुसार होना चाहिए, किंतु वास्तविकता में सड़क के डिवाइडर, सर्विस रोड, सड़क की भार सहन क्षमता, सड़कों पर मोड, फोरलेन पर अतिरिक्त सुविधाएं, फोरलेन पर अंडरपास, फोरलेन पर प्रकाश व्यवस्था, फोरलेन की चौड़ाई, फोरलेन के किनारे पेड़, डिवाइडर पर पौधे आदि का निर्माण व व्यवस्था फोरलेन के मानकों के अनुसार नहीं है, जिसके कारण इतनी दुर्घटनाएं हो रही है तथा आम जनता को असुविधाओं हो रही है । अतः फोरलेन बनाने के मानक व वास्तविक स्थिति आम जनता के समक्ष प्रशासन को प्रस्तुत की जानी चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके । 4. कानून व नियमों के अनुसार जितना गोमती उदयपुर फोरलेन पर टोल टैक्स वसूला जाना चाहिए, उससे ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जो पूर्णतया गलत है । इसके साथ ही जैसी असुविधाजनक व असुरक्षित सड़क का निर्माण किया गया है, उससे अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है । ऐसी स्थिति में सद्भाव कंपनी को नैतिकता के आधार पर टोल वसूली बंद कर, सड़क में सुधार करना चाहिए । राजसमंद की जनता को सुविधा व सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होने के कारण आम जनता आपसे निवेदन करती है की :- 1. आम जनता की आपत्तियों व तकलीफ़ों को सुना जाए । 2. फोरलेन शुरू होने से आज तक जो भी कार्य








No comments:

Post a Comment