Monday 13 August 2018

पर्यावरण के संरक्षण की जिम्मेदारी केवल एक पार्टी, एक समाज, एक धर्म की ही नही है ! आओ ! हम सभी राजनैतिक पार्टीयाँ, सभी समाज, सभी धर्मो के लोग व सभी सामाजिक संगठन मिलकर पेड़ लगाये व पर्यावरण बचाये ! हम कहने से पहले तासोल गाँव मे 28.07.18 को (5100 फलदार पौधे, आम, निम्बू व अमरुद के लगाये) व 12.08.2018 (251 पपीता के पौधे - पन्नाधाय पपीता पौधशाला मे लगाये) को पौधे लगा कर कार्य की शुरुआत की तथा इनको पेड़ बनाने की जिम्मेदारी तासोल पंचायत ने ली ! इसमे अपना ट्रस्ट, श्रीजी सेवा चेरिटेबल संस्थान, लोक अधिकार मंच, हजरत गन्नी बाबा दरगाह समिति, काव्य गोष्ठी मंच व संगठनो का सहयोग रहा ! अब पूरे मेवाड़ मे पेड़ लगेगे भी व पेड़ बचेगे भी ! CA. DINESH SANADHYA - 12.08.2018 www.dineshapna.blogspot.in


























No comments:

Post a Comment