Thursday 23 August 2018

★★क्या कांग्रेस व बीजेपी नेता भारत को 2047 तक गुलाम बनवा देगे ?★★ ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ East India Company (1639 to 1947) ◆व्यापार से शुरुआत ◆फैक्ट्री लगाना ◆जमीन खरीदना ◆स्थाई निवास बनाना ◆प्राकृतिक संसाधनो पर कब्जा ◆किला व सेना निर्माण ◆राजनैतिक हस्तक्षेप इस प्रकार अंग्रेजो ने 200 वर्ष भारत पर राज किया ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● चीन व्यापार करने, जमीन खरीदने व ऋण के बहाने मालदीव, श्रीलंका व पाकिस्तान मे इन देशो को गुलाम बना रहा है ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● वर्तमान भारत (2007 से 2047) इण्डस्ट्रीयल काँरिडोर व विदेशी निवेश के नाम पर :- विदेशी कम्पनीयो के साथ ◆व्यापार किया जा रहा है ◆फैक्ट्री लगाई जा रही है ◆जमीन दी जा रही है ◆स्थाई निवास बनाये जा रहे है ◆प्राकृतिक संसाधनो को बेचा जा रहा है ◆उनको सुरक्षित निवास व प्राईवेट सिक्योरिटी दी जा रही है ◆उनका राजनैतिक व मिडिया पर हस्तक्षेप बढ़ रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★तो क्या हम गुलामी की ओर बढ़ रहे है ? ★कौन हमे 2047 तक गुलाम बनने से रोक सकता है ? CA. Dinesh Sanadhya - 23.08.2018 www.dineshapna.blogspot.in







No comments:

Post a Comment