Wednesday 15 August 2018

★★72 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 ★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर (PMO) ध्वजारोहण डाँ. महेश जाट व समारोह की अध्यक्षता राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसाईटी के सीए. दिनेश सनाढ्य ने किया ! इस अवसर पर सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि आज 71 वर्ष बाद भी आम जनता को केवल मुँह को बोलने की आजादी मिली है ! आज भी हाथ गुलाम है क्योकि बेरोजगारी है, पेट गुलाम है क्योकि गरीबी है, बोली गुलाम है क्योकि भाषा अंग्रेजी है, पैर गुलाम है क्योकि आरक्षण के कारण प्रतिभाएँ रुकी हुई है, आत्मा गुलाम है क्योकि काले अंग्रेजो की हुकमत व कानून चल रहे है ! पहले भी आजादी किसी नेता ने नही दिलाई, आजादी तो आम आदमी के संघर्ष व बलिदान ने दिलाई थी तो आज भी बेरोजगारी, गरीबी, आरक्षण, अंग्रेजी भाषा, भ्रष्टाचार, मँहगाई व काले अंग्रेजो से आम आदमी को ही संघर्ष करना है, उसके लिए एकजुट होने की आवश्यकता है ! हमने डेढ़ साल मे एक छोटे क्षैत्र राजनगर मे व एक छोटे चिकित्सा क्षैत्र मे एकजुट होकर कार्य किया है तो सफलता आपके सामने है ! अब अन्य क्षैत्रो मे भी एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ! आजादी आपका इन्तजार कर रही है ! CA.Dinesh Sanadhya = 15.08.2018 www.dineshapna.blogspot.in




























No comments:

Post a Comment