Tuesday 5 March 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ ★ हम श्रीनाथजी की "सेवा मे चूक व सम्पत्ति की लूट" को रोके ! ★ सनाढ्य समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा पंचायत हवेली मे श्रीसद्दू पाण्डे जी की गादी बनाई व श्रीसद्दू पाण्डे जी के प्रसंग चित्रों की दीर्घा बनाई ! उसके लिए धन्यवाद व बधाई ! (१) किन्तु यह समझना होगा कि केवल "चित्र" लगाने से काम नहीं चलेगा, उनके "चरित्र" को आत्मसात करने की आवश्यकता है तथा श्रीनाथजी की "सेवा व सम्पत्तियों की रक्षा" करनी होगी ! (२) श्रीसद्दू पाण्डे जी का केवल "चित्र व साहित्य" बनाने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए उनके "अधिकार व हक" दिलाने के लिए "युद्ध व संघर्ष" करना होगा ! (३) श्रीसद्दू पाण्डे जी ने श्रीनाथजी की सेवा व उनके सुख के लिए अपना पूरे जीवन को लगा दिया ! उन्होंने श्रीवल्लभाचार्य जी को श्रीनाथजी की सेवा अच्छी तरह से करने के लिए श्रीनाथजी से मिलन कराया ! (४) किन्तु श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशजों ने "सेवा मे चूक" करते हुए उनकी "सम्पत्तियों व धन को लूटा" रहे है ! तो हम बृजवासियों का दायित्व बनता है कि हम श्रीनाथजी की "सेवा मे चूक व सम्पत्ति की लूट" को रोके ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(132) #05/03/24 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment