Saturday 30 March 2024

★ राजस्थान दिवस की आम जनता को "विशेष" शुभकामनाएँ ! ★ राजस्थान वीर व वीरांगनाओं की धरती है ! भक्ति व शक्ति की धरती है ! प्रेम व त्याग की धरती है ! गीत व संगीत की धरती है ! मर्यादा व संस्कृति की धरती है ! शिक्षा व ज्ञान की धरती है ! देव व भक्त की धरती है ! आन, बान व शान की धरती है ! (१) "राजाओं का स्थान" होने से नाम राजस्थान रखा गया ! वर्तमान मे लोकतंत्र है जिसमें "आम जनता राजा" है ! इसलिए राजस्थान नाम सार्थक है ! (२) लोकतंत्र मे आम जनता 1725 दिन का राजा होता है, किन्तु राजनैतिक पार्टियों व नेताओं ने आम जनता को एक (1) दिन (मतदान के दिन) का राजा बना दिया, जो अन्याय पूर्ण होकर गलत है ! (३) आम जनता को 1725 दिन का राजा बनने के लिए, आमजनता को ही स्वयं युद्ध लड़ना होगा ! इसके लिए युद्ध शत्रुओं के साथ अपनो (अपनी पार्टी / अपने समाज / अपने मित्र / अपने परिवार) से भी लड़ना होगा ! यह धर्म युद्ध है ! अतः ध्यान रहे ! यह युद्ध "नीति" के साथ "धर्म" के लिए भी लड़ना होगा ! (४) आम जनता को युद्ध लड़ने के लिए "कृष्ण नीति" का अनुसरण करना होगा ! श्रीकृष्ण के अनुसार (i) धर्म की रक्षा के लिए युद्ध लड़ना जरूरी है ! (ii) युद्ध नीति वालों से नीति से तथा अनीति वालों से अनीति से युद्ध लड़ना होगा, क्योंकि धर्म की रक्षा के लिए यह जरूरी है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(140) #30/03/24 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment