Sunday 10 March 2024

★महिला सशक्तिकरण शिक्षा,रोजगार व संस्कार से हो - आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ! ★ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए प्रयास करना जरूरी है । ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण से महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य करने की शुरुआत आज से कर रहे है तथा उपस्थित सभी महिलाओं ने रोजगार हेतु कार्य करने की अपनी सहमति दी । यह विचार आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने व्यक्त किये । पर्यावरण व वृक्षारोपण के लिए पानी की मूलभूत आवश्यकता होती है, जिसकी सरकार से सहायता दिलाने की सहमति जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने दी । इस समारोह की अध्यक्षता नानजी भाई गुर्जर, मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता सनाढ्य विशिष्ट अतिथि सरपंच मन्जू गुर्जर, अमित वर्मा, धर्मेंद्र बन्धु, रविनन्दन चारण थे । सरकार के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रखी है, जिसका फायदा सभी महिलाओं को उठाना चाहिए । सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी नमो एप मे मिलती है, इसके लिए सभी महिलाओं नमो एप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड करना चाहिए, यह विचार सविता सनाढ्य ने रखें । आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की स्थापना 21 फरवरी 2015 को शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, संस्कार व विकास के लिए की । इस क्षैत्रों मे ट्रस्ट द्वारा लगातार किया जा रहा है । शिक्षा से पर्यावरण संरक्षण मे सहायता मिलती है और पर्यावरण से रोजगार मिलता है । यदि इसके साथ संस्कार हो तो सही व सार्थक विकास सम्भव है । यह विचार ट्रस्ट महासचिव सीए. दिनेश सनाढ्य ने व्यक्त किये । राष्ट्रमाता पन्ना धाय के त्याग का चित्रण कविता के माध्यम से रविनन्दन चारण ने किया । अतिथियों ने वृक्षारोपण व पर्यावरण चेतना केन्द्र (पर्यावरण कार्यालय) का उद्घाटन किया । रेखा कुँवर व टीम ने प्रार्थना व कविता पाठ किया । शंकर गुर्जर, खेम जी कोरना, चतर सिंह, संजय सनाढ्य, गाँव की करीब 100 महिला व बच्चे उपस्थित थे । मंच संचालन देवी सिंह बल्ला व शंकर सिंह चदाना ने किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(134) #10/03/24 #dineshapna































 

No comments:

Post a Comment