Sunday 24 March 2024

★ "सत्य के लिए युद्ध" अभियान★ ★ होली की शुभकामनाएँ ! होलिका दहन की सच्चाई ! ★ (१) होलिका दहन मे प्रहलाद व होलिका (सच व झूठ) (धर्म व अधर्म) (प्रभु भक्त व अंहकारी व्यक्ति) के बीच "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए दोनों को एक साथ परीक्षा देनी पडी तथा अन्त मे "सत्य / धर्म" की जीत हुई ! ("सत युग मे" दोनों को एक साथ परीक्षा देनी पड़ी !) (२) उसके बाद "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "त्रैता युग मे" श्रीराम को अवतार लेना पड़ा व स्वयं को युद्ध लड़ना पड़ा ! उसके बाद "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "द्वापर युग मे" श्रीकृष्ण को अवतार लेना पड़ा व स्वयं को सारथी बनाकर अर्जुन से युद्ध लड़ाना पड़ा ! (३) किन्तु "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "कल युग मे" ◆ न तो दोनों को साथ मे परीक्षा देनी होगी, ◆ न ही श्रीराम जैसे स्वयं को युद्ध करना होगा, ◆ न ही श्रीकृष्ण को सारथी बनाकर अर्जुन से युद्ध लड़ाना पड़ेगा ! (४) वर्तमान मे अब केवल "कानून व संविधान" का सहारा लेकर अधर्म ( मन्दिरों मे सरकारी नियंत्रण से सम्पत्ति/धन की लूट व श्रीजीसेवा मे चूक ) का नाश करने व धर्म ( इन से मुक्ति ) की स्थापना करने के लिए श्रीसद्दू पाण्डे ( एक बृजवासी ) व सभी बृजवासियों को ही आगे आना होगा ! इसके साथ सभी धर्म प्रेमियों को साथ भी देना होगा ! आज होली बन गई है, कल केवल उक्त तरीको से केवल होली जलाने की ही जरूरत है ! होलिका दहन की श्रीजी कार्य हेतु कुछ कर्म करने की शुभकामनाएँ ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(138) #24/03/24 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment