Monday 26 August 2024

★श्रीकृष्ण का सखा कौन ? ; कंस का सखा कौन ? !★ ★जन्माष्टमी मनाने के साथ ; श्रीकृष्ण को आत्मसात करें !★ (१) आज जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण व कंस एक जगह" मिलते है - (श्रीकृष्ण का जन्म तथा कंस का कारागार व उनके पहरेदार)! श्रीकृष्ण तुरन्त ही अपने "जनहित" के रास्ते पर निकल जाते है और कंस उस "जनहित" के कार्यो को रोकने के लिए व अपने "स्वहित" के अनुचित कार्यो मे कोई व्यवधान न हो इसके लिए उसको रोकने हेतु कंस श्रीकृष्ण के पीछे पड़ जाते है और उनको मारने का असफल प्रयास करता है ! (२) आज के कंस व उनके सखा (कुछ नेता / कुछ अधिकारी / कुछ मठाधीश / कुछ सक्षम लोग) तथा श्रीकृष्ण व उनके सखा (आम जनता / बृजवासी / आम वैष्णव / सुदामा) है ! द्वापरयुग मे एक कंस था, तो उसके लिए एक श्रीकृष्ण ही पर्याप्त थे ! किन्तु आजकल लाखो कंस है तो उनके समक्ष सैकड़ों श्रीकृष्ण ही होने के कारण कंस का राज चल रहा है ! इसलिए कंस व उसके सखा का आतंक बना हुआ है ! अतः हमे सैकड़ों श्रीकृष्ण को मिलाकर कार्य करना होगा तथा श्रीकृष्ण के करोड़ों सखाओं का साथ भी लेना होगा ! इस प्रकार हम संगठित होकर ही लाखों कंसो से जीत सकते है ! (३) आजकल के कंस से सामना करना है तो सबसे पहले हम स्वयं को ही श्रीकृष्ण बनना होगा ! श्रीकृष्ण को पूर्ण रूप से आत्मसात करना होगा ! सत्य, न्याय व संविधान के अनुसार ही कार्य करते हुए अपने संगठन का विस्तार करना होगा ! निष्काम भाव से कर्म करते हुए धर्म की रक्षार्थ कार्य करना होगा, इसमे निजी स्वार्थ व रिश्तों से ऊपर उठकर कार्य करना होगा ! (४) मठाधीश ने अपने तुच्छ स्वार्थ के कारण श्रीनाथजी की सम्पत्तियों व धन को लूटा रहे है या लूट होते हुए मूक दर्शक बनकर देख रहे है, यह गलत होकर अन्याय है ! इसी तरह सक्षम लोग भी नाथद्वारा विकास के नाम पर श्रीनाथजी मन्दिर व नगरपालिका की जमीन को लूट रहे है ! कही - कही 0/- शून्य रुपये लगाकर करोड़ों रुपयो का दान देने का दिखावा कर रहे है ! कही करोड़ों रुपये की सरकार से जमीन सेवा कार्य हेतु लेकर, लाखों रुपये कमा रहे है ! इन सभी कार्यों को आम जनता कंस के द्वारा किये गये कार्य मानती है ! जो गलत होकर अन्याय है ! उक्त अन्याय को रोकने के लिए घर - घर मे श्रीकृष्ण के जन्म की जरूरत है ! ★श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(178) #26/08/24 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment