Sunday 18 August 2024

★नागपंचमी व श्रीनाथजी के प्राकृट्य दिवस की बधाई !★ ★श्रीनाथजी के प्रथम दर्शन व प्रथम सेवा - बृजवासीयो के द्वारा★ ★श्रीसद्दू पाण्डे को श्रीनाथजी की प्रथम सेवा की साक्षात् आज्ञा !★ (१) महर्षि गर्गाचार्य जी के कथनानुसार ही विक्रम संवत् 1466 श्रावण शुक्ल पंचमी - नागपंचमी को श्री गोवर्धननाथ जी का नागदमन स्वरुप प्राकट्य श्री गिरिराज पर्वत (गोवर्धन) पर हुआ ! जिसमे सर्व प्रथम ब्रजवासियों को वाम भुजा के दर्शन हुए ! (२) श्री सद्दू पाण्डे जी का प्राकृट्य विक्रम संवत् 1498 को हुआ ! (३) श्रीनाथजी का प्राकृट्य विक्रम संवत् 1535 वैशाख कृष्ण एकादशी को श्री सद्दू पाण्डे जी के समक्ष हुआ व श्रीनाथजी ने श्री सद्दू पाण्डे जी को प्रथम सेवा की साक्षात् आज्ञा की ! (४) श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकृट्य (69 वर्ष बाद) विक्रम संवत् 1535 वैशाख कृष्ण एकादशी को हुआ ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(170) #09/08/24 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment