Sunday 18 August 2024

★मिराज ग्रुप के 38 वें स्थापना दिवस की बधाइयाँ !★ (१) श्रीमान् मदनजी पालीवाल के मिराज ग्रुप के 38 वें स्थापना दिवस की बधाइयाँ ! क्योंकि आपने "तम्बाकू के व्यापार से शुरुआत" करके अन्य कई क्षैत्रों मै व्यापार करके जनता को रोजगार दिया ! आपने "समाज सेवा" मे - रामकथा, गरीब जनता को भोजन, कपड़े, आवास व शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, रोजगार, धार्मिक, शिवमूर्ति, खेलकूद आदि अन्य कई कार्य किये ! इसके लिए आम जनता की ओर से आपका आभार व बधाईयाँ ! (२) आपने विज्ञापन के माध्यम से 38 वें स्थापना दिवस व आपके विभिन्न व्यापार के बारे मे बताया किन्तु "मूल तम्बाकू का व्यापार" लिखना भूल गये ! इससे आपने "तम्बाकू निषेध" दिवस मनाने का सन्देश दिया ! उसके लिए आपको धन्यवाद व बधाइयाँ ! (३) आपने विज्ञापन मे व्यापार तो बताये किन्तु समाज सेवा व धर्म से व्यापार कैसे किया जाता है, उसके बारे मे विस्तार से व मूल तथ्यों को बताना भूल गये ! जैसे - रामकथा, शिवमूर्ति, लालबाग बस स्टैण्ड से माँल बनाना, माँडल बस स्टैण्ड बनाने मे जमीन व धन सरकार से लेकर अपने नाम से सेवा कार्य करना, आईकोनिक गेट के लिए धन व जमीन सरकार से लेकर जनता व यातायात मे व्यवधान पैदा करके समाजसेवा करना ! इन सभी सेवा कार्यों के लिए बधाईयाँ ! (४) सरकार "टैक्स" के रूप मे धन लेकर उस धन का "उपयोग जनहित (जनसेवा)" के लिए उपयोग करती है ! किन्तु आपने सरकार के इस कार्य को स्वयं करके "सरकार की सेवा" कर रहे है ! इसके लिए आपने "टैक्स बचाकर" (टैक्स कम देकर) सरकार की परेशानियां कम करते हुए, उस "टैक्स के धन" को आप "समाज सेवा" मे खर्च कर रहे है ! आपने समाज सेवा के क्षैत्र को भी विस्तृत करते हुए - "आमजन मे स्वयं को भी जोडते" हुए जनसेवा का कार्य कर रहे है ! अतः "आप व आपका दिमाग" दोनों का पुनः आभार व बधाइयाँ ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(172) #18/08/24 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment