Thursday 2 November 2017

★★प्रशासन के पास 4 घण्टे नही ! नेता के पास 4 मिनिट नही ! झील का 8 फीट पानी बबाँद निश्चित !★★ न नियम न कानून : सिचाई विभाग करे वही कानून ! आम जनता पुकारे : प्रशासन करे मनमानी,.नेता चुप ! ★★★★★★★★★★★★★★★★★★ 1000 MCFT. यानी 8 फीट पानी के अपव्यय सिचाई विभाग की लापरवाही के कारण रोकने के लिए आज आधे दिन का स्वेच्छिक बन्द व रैली के लिए सुबह 7 बजे से राजनगर.से कांकरोली तक व्यापारियो से सम्पर्क किया ! व्यापारी स्वयं अपनी दुकान बन्द कर समर्थन दिया । दिनेश सनाढ्य , सम्पत लढ्ढा, नरेन्द्र सिह, फतेह.लाल गुर्जर, प्रहलाद वैष्णव, महेन्द्र देवपुरा, हेमेन्द्र हेमु, रविनन्दन चारण, हेमेन्द्र खत्री, भगवत शर्मा, इनायत खान ने सम्पर्क किया । दिन मे फव्वारा चौक से राजनगर वासीयो की तथा मुखर्जी चौराया से कांकरोली वासीयो ने रैली के रुप मे आकर एकजुट होकर कलेक्टर को झील के पानी के अपव्यय को रोकने के लिए ज्ञापन दिया। दिनेश सनाढ्य ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त तथ्य व सुझाव है यदि सिचाई विभाग उसका पालन करे तो 1000 mcft. यानी 8 फीट पानी व्यर्थ जाने से बचाया जा सकता है । तब भी सिचाई विभाग उक्त पानी बचाने के लिए तथ्यो पर अमल करने को क्यो तैयार नही है ? ◇◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆ आम जनता से 4 घण्टे बात करने से 8 फीट पानी बचाया जा सकता है तो सिचाई विभाग, प्रशासन व नेता चुप क्यो ? ◇◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆◆◆ CA.Dinesh Sanadhya Lok Adhikar Manch 02.11.2017























No comments:

Post a Comment