Thursday 27 August 2020

पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ श्री नाथद्वारा मन्दिर के अनार चौक में फर्श निर्माण के दौरान खुदाई में निकला नारियल बना चर्चा का विषय । नाथद्वारा , वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्री नाथद्वारा मन्दिर में डोल तिवारी के बहार अनार चोक में फर्स लगाने के दौरान एक नारियल निकला जिसको सोसिल मीडिया पर 200 वर्ष बताया गया जबकि प्रिंट मीडिया को100 वर्ष पुराना बताया गया है जिसकी मन्दिर मण्डल के कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री के द्वारा पूजा कर पुनः अनारचोक में रखवा दिया गया व बताया गया की यह एक चमत्कार है कि नारियल आज भी सेकड़ो साल बाद भी है जैसा का जैसा है जबकि इस नारियल के प्राकट्य चमत्कार को लेकर नगर के बुजुर्गों वयोवृद्ध सेवा वालो सहित नगर के कई प्रबुद्ध वर्ग बुद्धिजीवी गणमान्य सहित जानकर लोगो से जानकारी चाहने पर बताया गया की पहली बात तो नारियल जमीन के या जीर्णोद्धार के लिए किया जाने के लिए नीव की पूजा की जाती हैं न क़ी चौक की। जबकी जिस अनार चोक में पुराने कोटा मद्रास के पथरो को हटा कर नये मार्बल के पथर लगाये जा रहे है जब की इन बुजर्गों ने बताया की गोवर्धन पूजा चौक कमल चौक अनारचोक सहित रतन चौक सहित मन्दिर में तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से निर्माण किया गया जिसको ज्यादा समय नही हुवा है ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 से ज्यादा नही हुवा है परन्तु वर्तमान में अनार चौक चौक में जो नारियल निकला है उसको 100 से 200 साल पुराना बताया जा रहा है जो केवल लोगो मे सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये लोगो को भृमित किया जा रहा है ,जबकी मन्दिर मे विगत कई वर्षों से कार्यरत सेवा कर्मियों ने बताया कि अनारचोक में जो नारियल की अवफ़ा फैलाई गई है जो गलत है जबकि इसी अनारचोक के पास में सागघर है जहाँ प्रति दिन नारियल की सेवा ठाकुरजी के अरोगाई जाती है जहाँ नारियल की सेवा होती आई हैं । जिससे सम्भवतः कोई नारियल सेवा के वक्त नाली में बह गया होगा जो नाली अनारचोक से होकर आगे बढ़ती है वहाँ ही यह नारियल निकला है जिसको लेकर कथित लोगो ने अवफ़ा फैला दी की श्रीनाथजी का चमत्कार 200 साल पुराना नारियल निकला है। जबकि लोगो ने बड़े आक्रोश के साथ बताया की अगर सैकड़ो साल पुराना नारियल था तो उसका मीडिया के सामने डेमो बताते , साथ ही मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी सहित पुरातत्व विभाग से इस की जांच करवाकर प्रभु श्रीनाथजी के साथ आये रथो के साथ इस नारियल को भी लोगो के दर्शनार्थ मोती महल चौक में रखवाना चाहिए ।










 

No comments:

Post a Comment