Saturday 1 August 2020

सखा दिवस (365 दिन) V/S फ्रेण्डशिप डे (1 दिन) ●●●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●●●● ◆हम सखा दिवस "त्रेतायुग" से श्रीराम व सुग्रीव की दोस्ती व "द्वापर युग" मे श्रीकृष्ण की बृजवासीयो/सुदामा/अर्जुन से दोस्ती व उसे निभाने के साथ आत्मसात किये हुए है ! ◆श्रीकृष्ण ने 5132 वर्ष पूर्व "बृजवासीयो" (सखा) के प्रेम के कारण गोवर्धन पर्वत को धारण किया, "सुदामा" ब्राह्मण (सखा) के एक मुठ्ठी चावल के बदले अतुल धन सम्पदा बिना माँगे दी, व "अर्जुन" (सखा) के लिए सारथी बने ! ◆श्रीकृष्ण की आज्ञा व कृपा से "श्रीवेदव्यास जी" ने अपने ज्ञान से "महाभारत" लिखी, किन्तु "उनके वंशजों" ने कभी •••••• श्रीकृष्ण की सम्पत्तियों पर अधिकार नहीं जताया ! ◆श्रीनाथजी की आज्ञा व कृपा से "श्रीवल्लभाचार्य जी" ने अपने ज्ञान से "पुष्टि मार्ग" बनाया, किन्तु "उनके वंशज" आज •••••• श्रीनाथजी की सम्पत्तियों पर अपना अधिकार जता रहे है ! ◆"बृजवासी' पहले भी श्रीकृष्ण से (5132 वर्षो से) सखा की तरह "निस्वार्थ प्रेम" करते थे व आज भी "बृजवासी" श्रीनाथजी से (611 वर्षों से) सखा की तरह "निस्वार्थ प्रेम" कर रहे है, किन्तु आज तक श्रीनाथजी की सम्पत्तियों पर अधिकार नहीं जताया ! ●●●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●●●● ◆यह है हमारा ............................. ●हजारों वर्षों से ●365 दिनों तक ●अन्त्तरमन से मनाया जा रहा "सखा दिवस", और दूसरी ओर .............. ●वर्ष मे ●एक दिन का ●ऊपरी दिखावे के साथ मनाया जा रहा "फ्रेण्डशिप डे" ! ●●●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●●●● ◆जयश्रीकृष्ण◆ ◆श्रीकृष्णार्पण◆ ●●●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●●●● दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 02/08/2020 #dineshapna www.dineshapna.blogspot.com



























No comments:

Post a Comment