Tuesday 13 October 2020

श्रीनाथजी के दरबार मे सभी समान ! कानून का करें सभी बराबर सम्मान ! श्रीनाथजी भगवान के दरबार मे गरीब-अमीर, छोटा-बड़ा, अनपढ़-पढ़ालिखा सभी समान है व सभी को दर्शन व भक्ति करने का अधिकार है ! भारत का कानून व कोरोना गाईडलाईन की पालना सभी को समान रूप से करनी है, चाहे वह गरीब-अमीर हो, छोटा-बड़ा हो या अनपढ़-पढ़ालिखा हो ! तो फिर श्रीनाथजी मन्दिर मे आम आदमी, खास आदमी, मनोरथी, वी.आई.पी. व वी.वी.आई.पी. द्वारा "कोरोना नियमो" की पालन मे समानता क्यों नहीं ? ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● नाथद्वारा मन्दिर के सन्दर्भ मे कोरोना गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित हो ! राजसमन्द ! कोरोना काल मे नाथद्वारा श्रीनाथजी का मन्दिर आम दर्शनार्थियों के लिए जो कोरोना गाईड लाईन से पालना कराई जा रही है उसी तरह के नियम व उसकी पालना मनोरथीयो, वी.आई.पी. व वी.वी.आई.पी. के लिए लागू हो तथा आज दिन तक मनोरथीयो के लिए लागू नियम व उसकी पालना की जाँच हो ! यह माँग करते हुए अपना राजसमन्द के संयोजक दिनेश सनाढ्य ने ज्ञापन जिला कलेक्टर व मन्दिर बोडँ मैम्बर्स को दिया ! सनाढ्य ने ज्ञापन मे कहा कि अनलॉक के समय केन्द्र व राज्य सरकार की कोरोना के सम्बन्धित समय समय पर गाईडलाईन जारी की गई, जिसकी पालना सभी नागरिकों को करना आवश्यक है, इसलिए नेता, अधिकारी व आम जनता सभी इसकी पालना कर रहे है ! इसी क्रम मे सभी सरकारी कार्यालयों मे आने वाले व्यक्तियों का तापमान व आँक्सोमीटर से जाँच की जा रही है तथा आने वाले व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नम्बर भी लिखे जा रहे है ! नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर मे भी दर्शनार्थियों के नाम, पता व फोटो लेने की लिए फार्म भराये जा रहे है ! आप बोर्ड मैम्बर्स भी है अतः आप से यह अपेक्षित है कि आप यह सुनिश्चित करें कि नाथद्वारा मन्दिर मे कोरोना गाईडलाईन की पूर्ण पालना अब तक हुई है व आगे भी होगी ! कोरोना काल मे अभी तक जिन दर्शनार्थियों (मनोरथीयो) ने दर्शन किये, उनका तापमान व आँक्सोमीटर से आँक्सीजन की जाँच, उनके नाम, पते व मोबाइल नम्बर का रिकॉर्ड रखा गया होगा ! इस रिकॉर्ड की किसी अधिकारी द्वारा जाँच की गई होगी ! यदि ऐसा नहीं किया गया तो क्यों नहीं किया गया ? इस कोरोना गाईडलाईन के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार कौन है ? कोरोना के समय मोतीमहल, नक्कारखाना, प्रितमपोल, कमलचौक, बगीचे व अनार चौक पर लगे सी.सी. टी.वी. कैमरे की फुटेज की जाँच की जानी चाहिए कि किन किन मनोरथीयो ने दर्शन हेतु प्रवेश लिया था ? उक्त सभी स्थानों की फुटेज आगे भी सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया जाये ! नाथद्वारा मे करोड़ो के प्रोजेक्ट लॉन्च हो रहे हैं, भूमिगत विधुत लाईनो से क्या नाथद्वारा के व्यापारों का मुनाफ़ा सौ गुना बढ़ जाएगा ? या नाथद्वारा की जनता को तार (बिजली/टेलीफोन) नजर नहीं आयेंगे, तो क्या जनता को करोड़ों का फायदा या आनंद कैसे मिलेगा ? इसकी जाँच होनी चाहिए कि भूमिगत विधुत लाईनो से आम जनता को क्या व कितना फायदा होगा ? इस पर कुल लागत कितनी आयेगी ? यह सभी आम जनता के सामने रखे ! अब एक ओर नया झुनझुना दिया जा रहा है कि अपना फार्म भरिए, फोटो और आधार कार्ड लगाइये और आप को दर्शन कराए जाएंगे ! अब जनता पूछती है कि कितने मनोरथियो से फार्म भरवाए गये ? यदि मनोरथीयो के फार्म नहीं भराये गये तो, क्या इन पर राज्य सरकार की कोरोना गाईड लाईन लागू नहीं होती है ? या मन्दिर अधिकारी यह गारंटी जारी कर सकता है कि मनोरथीयो को कोरोना नहीं हो सकता है ? अतः आपसे निवेदन है कि उक्त सभी सूचनाएं एकत्र कर जाँच कराई जाये और उक्त सूचनाएं व जाँच रिपोर्ट हमें व आम जनता को उपलब्ध कराई जाये ! क्योंकि यदि नाथद्वारा मन्दिर मे कोरोना गाईडलाईन की पूर्ण पालना नहीं होती है और मनोरथीयो, VIP व VVIP को छोड़ दिया जाता है तो उनके सम्पर्क मे आने वाले मन्दिर कर्मचारियों व अधिकारियों के सम्पर्क मे आम जनता भी आयेगी ! इसलिए आम जनता को उक्त सभी जानकारी लेने का अधिकार है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 13/10/2020 #कोरोना #rajsamand #nathdwara #nathdwatatemple #vallabhacharaya #pushtimarg #नाथद्वारा #नाथद्वारा_मन्दिर #श्रीनाथजी #dineshapna
















 

No comments:

Post a Comment