Saturday 3 October 2020

29 करोड़ रु. का श्रीनाथजी मन्दिर को नुकसान ! नगरपालिका स्वयं अतिक्रमण करें, तो कौन बचाये ? ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ★★चार यक्ष प्रश्न ? 【29 करोड़ के चार प्रश्न】★★ ●जब श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन सरकार ही नहीं ले सकती है, तो नगरपालिका,नाथद्वारा ने (लालबाग स्थित जमीन) कैसे ली ? ●जब नगरपालिका, नाथद्वारा ने मन्दिर की जमीन किराये पर ली, तो उस जमीन को नगरपालिका कैसे बेच सकती है ? ●जब न.पा. नाथद्वारा ने लालबाग जमीन पर बस स्टैंड लोन लेकर बनाया, तो उस बस स्टैंड की कुछ जमीन बेचकर, शेष जमीन व बिल्डिंग व धन को बबाँद क्यों किया ? ●जब न.पा. नाथद्वारा की स्वयं की जमीन पर अन्य लोग अतिक्रमण करते है तो न.पा. जमीन बचा नहीं पा रही है, तो श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन पर अवैधानिक कब्जा क्यों ? यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥ >जयश्रीकृष्णा>>03/10/2020>>at 09.38 P.M.> ★जयश्रीकृष्ण★श्रीकृष्णार्पण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 03/10/2020 #dineshapna #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ >>>>>>>>>>>घटना की जानकारी>>>>>>>>>>>>> ★श्रीनाथजी को 29 करोड़ रु. का नुकसान★ ●श्रीनाथजी की ने.हा. 8, लालबाग, नाथद्वारा पर जमीन खसरा नं. 1585, 1625 व 1627 कुल 45000 वर्गफीट है ! ●इस जमीन को नगरपालिका, नाथद्वारा को बस स्टैंड बनाने के लिए 2000/- प्रतिवर्ष किराये पर मन्दिर बोर्ड सदस्यों ने दी ! ●नगरपालिका, नाथद्वारा ने उक्त जमीन अपने नाम पर अनुचित तरीकों से कर ली ! ●न.पा., नाथद्वारा ने इसमे से 17798 वर्गफीट जमीन @6461/- रु. की दर से 11.50 करोड़ रु. मे बेच दी ! ●इस प्रकार उक्त 45000 वर्गफीट जमीन की @6461/- रु. की दर से कुल कीमत 29.08 करोड़ रु. होती है ! >>>>>>>पुरानी पोस्ट 02/10/2020>>>>>>>>> ★पूछता है बृजवासी - धनलूट नं. १★ श्रीनाथजी की 29 करोड़ की जमीन की लूट ! न.पा. नाथद्वारा द्वारा जनता के करोड़ों रु. व्यर्थ ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ■मन्दिर बोर्ड सदस्यों की लापरवाही से 29 करोड़ रु. की 45000 वर्गफीट जमीन नगरपालिका, नाथद्वारा ने गलत तरीक़े से लूट ली ! ◆अब महाराजश्री जवाब दे ! ◆बृजवासी कुछ करे ! ■नगरपालिका ने लालबाग, नाथद्वारा मे बस स्टेण्ड बनाने पर लाखो रु. व उसके लोन पर ब्याज चुकाने मे लाखो रु. खर्च कर जनता के करोड़ों रुपये व्यर्थ किये ! इसके अलावा कुछ जमीन बेच कर करोड़ों रु. की जमीन व उस पर बनी बिल्डिंग व्यर्थ कर दी ! ◆न.पा. श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन हड़पने का जवाब दे ! ◆न.पा. बस स्टेण्ड़ पर व्यर्थ खर्च व शेष जमीन व्यर्थ करने का जवाब दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 02/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com



































 

No comments:

Post a Comment