Wednesday 28 October 2020

एक बृजवासी की नज़र से 120 वर्ष का अन्तर समझे ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●पहले 2020 से वैष्णवों को श्रीनाथजी के दर्शन नि:शुल्क कराये जाते थे ! ●किन्तु 2020 मे उन वैष्णवों से 350/- रु. व 50/- रु. वसूल किये जा रहे है ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ एक बृजवासी की नज़र मे यह है कि कम से कम आम वैष्णव से 50/- रु. के स्थान पर "नि:शुल्क" प्रवेश दिया जाना चाहिए ! जो सक्षम वैष्णव श्रीनाथजी के चरणों मे जाना चाहता है उनसे आप 350/- रु. के स्थान पर 400/- रु. ले ! इसके अलावा प्रत्येक दर्शन मे 50 वैष्णवों को "200/- रु." मे तुरन्त रजिस्ट्रेशन (उसी दिन) की सुविधा भी दी जानी चाहिए ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ श्रीनाथजी के दर्शन कराने के लिए रुपये लेना (रजिस्ट्रेशन से या अन्य तरीकों से) दोनों गलत है ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ CA. Dinesh Sanadhya - 28/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com Nathdwara, nathdwara mandir, nathdwara temple, nathdwara news, nathdwara live, nathdwara samachar, nathdwara town, shree nathji, shree nathji darshan, shree nathji mandir, shree nathji temple, vallabhacharyji, goswami, goswami vishal, maharaj shree, darshan timing,









 

No comments:

Post a Comment