Saturday 3 October 2020

किराये पर जमीन लेकर ! मालिक कैसे बने जमीन के ? ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ 【यह जानने व सीखने के लिए सम्पर्क करें - नगरपालिका, नाथद्वारा】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 04/10/2020 #dineshapna #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown #mynathdwara #pustimarg #vallabhacharyaji #maharajshree #nagarpalika_nathdwara #nathdwaratemple #shrinathji #lalbagh_nathdwara #nathdwaratempleorg #नाथद्वारा_मन्दिर #miraj #mirajgroup #goswami #haldighati ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ 29 करोड़ रु. का श्रीनाथजी मन्दिर को नुकसान ! नगरपालिका स्वयं अतिक्रमण करें, तो कौन बचाये ? ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ★★चार यक्ष प्रश्न ? 【29 करोड़ के चार प्रश्न】★★ ●जब श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन सरकार ही नहीं ले सकती है, तो नगरपालिका,नाथद्वारा ने (लालबाग स्थित जमीन) कैसे ली ? ●जब नगरपालिका, नाथद्वारा ने मन्दिर की जमीन किराये पर ली, तो उस जमीन को नगरपालिका कैसे बेच सकती है ? ●जब न.पा. नाथद्वारा ने लालबाग जमीन पर बस स्टैंड लोन लेकर बनाया, तो उस बस स्टैंड की कुछ जमीन बेचकर, शेष जमीन व बिल्डिंग व धन को बबाँद क्यों किया ? ●जब न.पा. नाथद्वारा की स्वयं की जमीन पर अन्य लोग अतिक्रमण करते है तो न.पा. जमीन बचा नहीं पा रही है, तो श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन पर अवैधानिक कब्जा क्यों ? यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥ >जयश्रीकृष्णा>>03/10/2020>>at 09.38 P.M.> ★जयश्रीकृष्ण★श्रीकृष्णार्पण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 03/10/2020 #dineshapna #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ >>>>>>>>>>>घटना की जानकारी>>>>>>>>>>>>> ★श्रीनाथजी को 29 करोड़ रु. का नुकसान★ ●श्रीनाथजी की ने.हा. 8, लालबाग, नाथद्वारा पर जमीन खसरा नं. 1585, 1625 व 1627 कुल 45000 वर्गफीट है ! ●इस जमीन को नगरपालिका, नाथद्वारा को बस स्टैंड बनाने के लिए 2000/- प्रतिवर्ष किराये पर मन्दिर बोर्ड सदस्यों ने दी ! ●नगरपालिका, नाथद्वारा ने उक्त जमीन अपने नाम पर अनुचित तरीकों से कर ली ! ●न.पा., नाथद्वारा ने इसमे से 17798 वर्गफीट जमीन @6461/- रु. की दर से 11.50 करोड़ रु. मे बेच दी ! ●इस प्रकार उक्त 45000 वर्गफीट जमीन की @6461/- रु. की दर से कुल कीमत 29.08 करोड़ रु. होती है ! >>>>>>>पुरानी पोस्ट 02/10/2020>>>>>>>>> ★पूछता है बृजवासी - धनलूट नं. १★ श्रीनाथजी की 29 करोड़ की जमीन की लूट ! न.पा. नाथद्वारा द्वारा जनता के करोड़ों रु. व्यर्थ ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ■मन्दिर बोर्ड सदस्यों की लापरवाही से 29 करोड़ रु. की 45000 वर्गफीट जमीन नगरपालिका, नाथद्वारा ने गलत तरीक़े से लूट ली ! ◆अब महाराजश्री जवाब दे ! ◆बृजवासी कुछ करे ! ■नगरपालिका ने लालबाग, नाथद्वारा मे बस स्टेण्ड बनाने पर लाखो रु. व उसके लोन पर ब्याज चुकाने मे लाखो रु. खर्च कर जनता के करोड़ों रुपये व्यर्थ किये ! इसके अलावा कुछ जमीन बेच कर करोड़ों रु. की जमीन व उस पर बनी बिल्डिंग व्यर्थ कर दी ! ◆न.पा. श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन हड़पने का जवाब दे ! ◆न.पा. बस स्टेण्ड़ पर व्यर्थ खर्च व शेष जमीन व्यर्थ करने का जवाब दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 02/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ धन / जमीन की लूट, परम्पराओं की छूट ! बोर्ड मैम्बर्स की नाकामी, महाराजश्री चुप ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● श्रीनाथजी की लालबाग, ने.हा. 8 पर स्थित 45000 वर्गफीट जमीन 2000/- प्रतिवर्ष पर नगरपालिका, नाथद्वारा को किराए पर दी ! ◆श्रीनाथजी मन्दिर के हितैषी - बोर्ड मैम्बर्स, IAS/RAS अधिकारीयो व महाराजश्री की सहमति व समझदारी का निर्णय ! ◆उक्त किराए पर ली जमीन को नगरपालिका, नाथद्वारा ने बेच दी ! ◆महाराजश्री चुप क्यों ? श्रीनाथजी की परम्पराओं की तोड़ने की छूट व जिम्मेदार महाराजश्री चुप ! ◆श्रीनाथजी के स्नान यात्रा पर निज मन्दिर के मणिकोठा से दर्शन करने पर बृजवासियों पर महाराजश्री के द्वारा नोटिस/कार्यवाही ! ◆श्रीनाथजी के यमुना जी के उत्सव पर निजमन्दिर के मणिकोठा व उससे भी अन्दर जाकर श्रीनाथजी के समक्ष पीठ करके फोटो खिचाने की छूट व उन पर कार्यवाही करने के स्थान पर ईनाम के तौर पर उनके फोटो से विशाल बावा ने अपने फेसबुक की शोभा बढाई ! ●●●●>>>> वल्लभ कुल ध्यान दे ! >>>>●●●● ◆जबकि आज से 514 वर्ष पूर्व सद्दू पाण्डे (बृजवासी) ने ही वल्लभाचार्य जी को श्रीनाथजी की सेवा सुपुर्द की, उसके पूर्व 97 वर्षों तक श्रीनाथजी के स्नान, श्रृंगार व भोग की सेवा केवल बृजवासी ही करते थे ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ★जयश्रीकृष्ण★★★★श्रीकृष्णार्पण★ #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 30/09/2020 #dineshapna ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ ★★●★★पूछता है बृजवासी★★●★★ नाथद्वारा मन्दिर के धन व जमीन की लूट के बाद वल्लभाचार्य जी के नियमों व परम्पराओं को तोड़ना जारी ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ■जिस घर का मुखिया मौन व उदासीन तो, उस घर को अन्य सभी लोग लूटने व तोड़ने मे क्यों पीछे रहेंगे ? ■यह फोटो श्रीनाथजी के निज मन्दिर मे मणि कोठे का है, जहाँ फोटोग्राफी निषेध है व परम्पराओं के विपरीत है ! इसके बावजूद यह फोटो महाराजश्री की नाकामी है ? ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ◆श्रीनाथजी के धन/जमीनों की लूट व अपव्यय पिछले 40 वर्ष से ज्यादा हो रहा है, जिसे रोकने मे मन्दिर मण्डल नाकाम रहा है ! ◆श्रीनाथजी मन्दिर मे श्रीनाथजी व निज मंन्दिर मे फोटोग्राफी पिछले 4 वर्ष के दौरान हो रही है, तथा आज तो श्रीजी सेवको के द्वारा अति कर दी, जिसमें महाराज श्री की लापरवाही या नाकामी है ! ◆धन व सम्पत्तियों की लूट का कारण - महाराज श्री के द्वारा बृजवासियों को बोर्ड मैम्बर्स नहीं बनाना व सुरक्षा कार्यों से बृजवासियों को दूर करके अन्य व्यक्तियों पर विश्वास करना ! ◆मन्दिर की परम्पराओं को तोड़ने का कारण - महाराज श्री के द्वारा सत्य व सही बोलने वाले उपाध्यायजी व वैलनाडू महासभा की उपेक्षा कर मनमानी करना व असक्षम लोगों के हाथो मे सेवा कार्य सौपना व स्वयं कर्तव्य विमुख होना ! ★★जयश्रीकृष्ण★★श्रीकृष्णार्पण★★ #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown ★★श्री कृष्णा★09.15 A.M.★श्रीगीता ज्ञान★★ श्रीनाथजी व श्रीवल्लभाचार्य जी के द्वारा बनाई गई पुष्टिमार्गी परम्पराओं को तोड़ने का मुख्य स्त्रोत :- https://www.facebook.com/457752550976368/posts/3396638200421107/?app=fbl श्रीनाथजी निज मन्दिर के मणि कोठे के फोटो का स्त्रोत जानने हेतु :- https://www.facebook.com/608410679255464/posts/3274546342641871/ उक्त फोटोज के स्त्रोत की विस्तृत जानकारी हेतु :- https://www.facebook.com/groups/nathdwaralive/permalink/3128428800598931/ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 28/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ ★★★★पूछता है बृजवासी★★★★ मन्दिर की जमीन को लूटने व लूटाने वाले ! आदमी को आखिर कितनी जमीन चाहिए ? श्रीनाथजी की जमीन लूटने वाला नाथद्वारा का सबसे बड़ा धनपति, जिसके पास हजारों बीघा जमीन है, फिर भी एक बीघा से भी कम जमीन को क्यों लूट रहा है ? ★श्रीनाथजी की जमीन लूटाने वाले है, सक्षम व्यक्ति (कलेक्टर, नगरपालिका, बोर्ड सदस्य, मन्दिर अधिकारी व चुप है - महाराज श्री व बृजवासी ! ★मन्दिर के समझदार सक्षम लोग 40000 वर्गफीट जमीन 2000/- प्रतिवर्ष के अनुसार किराए पर जमीन देकर, अपने आप को नाथद्वारा मन्दिर का हितैषी बताते है ! ★क्या मन्दिर के बोर्ड मैम्बर्स अपनी जमीन 2000/- प्रतिवर्ष के अनुसार देने को तैयार है ? ★मन्दिर की आराजी नं.1627 लालबाग के सम्बंधित निर्णय बोर्ड मैम्बर्स का मन्दिर हित मे सही व न्यायोचित है ? दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 27/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com
























































 

No comments:

Post a Comment