Saturday 10 October 2020

कलयुग मे कुम्भकर्ण / विकर्ण कौन ? और जाने की विभिषण / युयुत्सु कौन ? ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★कुम्भकर्ण / विकर्ण (जो अधर्मी / अन्यायी की ओर से तो थे, किन्तु स्वयं धर्म व न्याय के ज्ञानी, पक्षधर व कर्म से थे, तथा विरोध नहीं किया, व अधर्मी / अन्यायी के पक्ष मे युद्ध किया !) आजकल कलयुग मे धर्म, ज्ञान की बातें करने वाले व उनका पक्ष लेकर बोलने वाले / प्रवचन देने वाले तो बहुत मिल जायेंगे किन्तु जब धर्म / न्याय के लिए युद्ध करने का समय आता है , तो चुप हो जाते है, ●विरोध नहीं● करते है ! उल्टा अधर्मी / अन्यायी के पक्ष से ही युद्ध करते है ! ●अन्त मे ●हार● निश्चित है ! (जो त्रैतायुग से देख रहे है !) ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★विभिषण / युयुत्सु (जो अधर्मी / अन्यायी की ओर से तो थे, किन्तु स्वयं धर्म व न्याय के ज्ञानी, पक्षधर व कर्म से थे, तथा चुप नहीं रहते है, ●विरोध करते● है ! व धर्मी / न्यायी के पक्ष मे आकर ही युद्ध करते है !) आजकल कलयुग मे धर्म, ज्ञान की बातें करने वाले व उनका पक्ष लेकर बोलने वाले / प्रवचन देने वाले तो बहुत मिल जायेंगे किन्तु जब धर्म न्याय के लिए युद्ध करने का समय आता है तो कुछ ही लोग ●विरोध● करते है ! तथा धर्मी / न्यायी के पक्ष से ही युद्ध करते है ! ●अन्त मे ●विजय● निश्चित है ! (जो त्रैतायुग से देख रहे है!) CA. Dinesh Sanadhya - 10/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com





 

No comments:

Post a Comment