Thursday 1 October 2020

अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख ! राजसमन्द मे प्रशासन बड़ों पर मेहरबान ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● अतिक्रमण पर राजसमन्द प्रशासन का पक्षपात रवैया क्यों ? ◆गरीब आदमी के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर उसका ढ़ाबा तोड़ना कानून की पालना ! ◆जबकि अमीर व सक्षम आदमी ने सरकारी भूमि के साथ रास्ते पर भी अतिक्रमण कर रखा था, तथा कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी प्रशासन उनका अतिक्रमण नहीं हटाते है ! ◆प्रशासन अतिक्रमण हटाने मे क्यों गरीब - अमीर करते है ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● अतिक्रमण हेतु सुप्रीम कोर्ट कहता है :- ◆देश के प्रत्येक जिले मे PLPC (पब्लिक लैण्ड प्रोटेक्शन सेल) बनाई जाये ! ◆चाहे अतिक्रमण कितना भी पुराना (लम्बे) समय से क्यों न हो ! ◆चाहे अतिक्रमण करने वाले के कितने ही राजनैतिक सम्बंध (Political Connection) क्यों न हो ! ◆इसमें कोई सन्देह नहीं है कि अतिक्रमण हटाना, नियम व रेगुलेशन है ! ◆अतः अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, इसके लिए जनता को कोर्ट जाने की आवश्यकता नही होनी चाहिए ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● आप कितने भी बड़े हो, लेकिन कानून आपसे बडा़ है ! - हाईकोर्ट ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● सीए. दिनेश सनाढ्य - 01/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com








 

No comments:

Post a Comment