Wednesday 2 March 2022

श्रीकृष्ण व महादेव जी एक दूसरे के भक्त भी है ! "विष्णु का शत्रु", "शिव की कृपा का भागी नहीं" ! ◆भगवान श्रीकृष्ण विष्णु के अवतार माने जाते हैं। भगवान विष्णु और शिव एक दूसरे के भक्त भी हैं । पुराणों में जो कथाएं मिलती हैं उनके अनुसार शिव को नहीं मानने वाला व्यक्ति विष्णु का प्रिय नहीं हो सकता । इसी प्रकार "विष्णु का शत्रु" "शिव की कृपा का भागी नहीं" हो सकता है । ◆जो श्रीनाथजी (विष्णु) की जमीन को लूटने वाला या जमीन को लुटते हुए देखकर भी मूक दर्शक बने रहने वाला श्रीनाथजी (विष्णु) का शत्रु है । ◆और जो श्रीनाथजी (विष्णु) का शत्रु है, वह शिव की कृपा का भागी नहीं हो सकता है । चाहे वह दिखाने के लिए कुछ भी कर दे । ◆श्रीनाथजी (विष्णु) हमेशा व्यक्ति को अपनी गलती को सुधारने का एक मौका जरूर देता है, व्यक्ति को चाहिए कि उस मौके को चुके बिना अपनी गलती को सुधार ले । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (63) #02/03/22 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment