Tuesday 1 March 2022

★★महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !★★ ◆महादेव जी ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने पधारे ! ◆किन्तु जब महादेव जी ने बाणासुर राक्षस का साथ दिया तो श्रीकृष्ण ने महादेव जी से युद्ध किया ! ◆श्रीकृष्ण ने विजय प्राप्त करने के लिए महादेव जी पर "निन्द्रास्त्र" छोड़ा, तब ही बाणासुर पर विजय प्राप्त की ! 【आज 5000 वर्ष पुरानी घटना पुनः दोहराई जा रही है ! इसमें महादेव जी के स्थान पर महादेव जी के "एक भक्त", श्रीकृष्ण के स्थान पर "एक बृजवासी" बाणासुर के स्थान पर "एक ..........." है !】 ◆महादेव जी के एक भक्त ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने के लिए पहाड़ी पर शिवमूर्ति बनवाई ! ◆किन्तु जब महादेव जी के "एक भक्त" ने (एक..........) राक्षस का साथ दिया तो श्रीकृष्ण के एक बृजवासी ने महादेवजी के एक भक्त से धर्मयुद्ध की शुरुआत की ! ◆श्रीकृष्ण के एक बृजवासी ने विजय प्राप्त करने के लिए महादेव जी के एक भक्त पर "सत्यास्त्र" छोड़ा, तब ही (एक..........) राक्षस पर विजय प्राप्त की जायेगी ! सीए. दिनेश सनाढय - एक बृजवासी (62) #01/03/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment