Saturday 19 March 2022

बुरा मत मानो होली है ! सभी खेले अपने अपने रंगों से होली ! ★बोर्ड मेम्बर्स होली खेले - प्रसाद, दर्शन, लापरवाही व स्वहित की होली ! ★नये बोर्ड मेम्बर होली खेले - मन्दिर की लालबाग बस स्टेण्ड की जमीन, श्री गोवर्धन स्कूल व अन्य जमीनो की होली ! ★कलेक्टर होली खेले - जनता की शिकायतों की अनदेखी, मन्दिरों की जमीन पर नगरपालिका की लूट पर चुप्पी, धन के बरबादी की होली ! ★सरकारी अधिकारी होली खेले - मन्दिर की जमीन लूटाने, धन बबार्द करने व अतिक्रमण पर चुप्पी की होली ! ★नेता व सरकार होली खेले - मन्दिर पर अनावश्यक नियंत्रण, धन व जमीन लूटने की होली ! ★मुख्य पुजारी होली खेले - बिना सेवा करें नेग लेने, बृजवासियों को पूरा पैसा नहीं देने व श्रीनाथजी के सखा को नौकर बनाने की होली ! ★बृजवासी होली खेले - हुकुम हुकुम कहने व केवल गुलाल की होली ! ★★★★★★★★★★★★★★★★ श्रीनाथजी की सम्पत्तियों / धन का बोर्ड मैम्बर्स व नेताओं के द्वारा दुरुपयोग होता रहा और सरकार चुप रहेगी तो एक दिन नाथद्वारा की दशा पर "The Nathdwara Files" फिल्म बनानी पड़ेगी ! अतः श्रीनाथजी मन्दिर को "सरकारी नियन्त्रण से मुक्त" कराना अति आवश्यक है ! इससे पूर्व आज की बोर्ड मिटीग मे पांच बिन्दुओं को शामिल करें ! ★★★★★★हमे यह करना है !★★★★★★ श्रीनाथजी की सम्पत्तियों, धन व परम्पराओं की रक्षा करने मे असफल रहने व दुरुपयोग होने के कारण कल 19/03/2022 की मन्दिर बोर्ड मिटींग मे निम्न बिन्दुओं को शामिल करना आवश्यक है ! (१)नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की मिटींग मे सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए श्रीजी सेवा सोसायटी के पत्र दिनांक 09/09/2020 को एजेण्डा मे रखे ! (२)लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन, लावटी पेट्रोल पम्प की जमीन, बड़ा मगरे की कुछ जमीनो, भीलवाड़ा की जमीनो, पर अतिक्रमण / लूट की गई है उस समस्या को नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की मिटिंग मे रखे ! (३)मन्दिर मे सेवा वालो के वेतन मे वृद्धि करने पर विचार हो ! यदि वेतन वृद्धि नहीं करे तो उसका कारण भी स्पष्ट करे ! (४)सम्पदा अधिकारी मन्दिर की सम्पत्ति बचाने मे असफल होने व कृषि अधिकारी कृषि /दूध उत्पादन मे वृद्धि करने मे असफल होने के कारणों की समीक्षा हो ! (५)नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के लिए प्रयास / कार्ययोजना पर विचार हो ! ★★★★★★★★★★★★★★★★ मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ! अपनी पोस्ट का असर, एक वर्ष बाद ! एक बृजवासी ने 18/03/2021 को श्रीनाथजी मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति हेतु न्याय युद्ध शुरू किया ! एक वर्ष बाद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस बात 18/03/2022 को विधानसभा मे उठाई ! अब आम जनता आगे आये, अभियान चलाकर 18/03/2023 के पूर्व मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराये ! आम जनता जागे, नहीं तो "द कश्मीर फाईल्स" की स्थिति भी आ सकती है ! ★★★★★★★★★★★★★★★★ बुरा मत मानो होली है ! श्रीजी प्रेम का रंग चढ़ाना है ! किसी पर रंग लगा दो ! किसी का रंग उतार भी दो ! श्रीनाथजी की सम्पत्तियों व परम्पराओं की रक्षा करना ही सच्ची प्रभु सेवा है, जिसके लिए श्रीनाथजी (श्रीकृष्ण) की आज्ञा है कि जरूरी हो तो न्याय युद्ध करो ! ◆श्रीनाथजी के "सखा" (मित्र) है बृजवासी ! ◆श्रीनाथजी की "सेवा व सम्पत्ति की रक्षा" कर रहे है बृजवासी ! ◆बृजवासियों को "सखा से नौकर" बना रखा है मठाधीश ने ! ◆श्रीनाथजी के "मुख्य पुजारी" है मठाधीश ! ◆श्रीनाथजी की सेवा व "सम्पत्ति की रक्षा" का दिखावा कर रहे है मठाधीश ! ◆मठाधीश "मुख्य पुजारी से मालिक" बन बैठे है सरकार के सहयोग से ! ◆श्रीनाथजी "मन्दिर पर संविधान विरुद्ध सरकारी नियंत्रण" कर रखा है सरकार ने ! ◆श्रीनाथजी की सम्पत्तियो की "रक्षा के स्थान पर लूट / लूटा" रही है सरकार ! ◆सरकारी नियंत्रण की "लूट टीम" मे शामिल है नेता, बोर्ड मैम्बर्स, अधिकारी आदि ! 【लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन, लावटी पेट्रोल पम्प की जमीन, बड़ा मगरे की जमीन, बड़ा बाजार की स्कूल, हायर सैकण्डरी स्कूल, भीलवाड़ा की जमीन, देश भर मे स्थित जमीने व महाप्रभु जी बैठकें ! 】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (70) #19/03/22 #dineshapna


















 

No comments:

Post a Comment