Wednesday 6 April 2022

नाथद्वारा मे समय पर व गुणवत्तापूर्ण विकास ऐसे नहीं होगे ! यह कार्य कानून की पूर्ण पालना व सामाजिक अंकेक्षण से होगा ! (१)जो अधिकारी व जनप्रतिनिधि समय पर कार्य व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए जिम्मेदार होते हुए भी उक्त कार्य नहीं कर पा रहे है तो "उन्हें ही निर्देशित करने से क्या फायदा" ? (२)इसके लिए कानून के प्रावधानों के अनुसार नाथद्वारा नगरपालिका मे "वार्ड समितियों" का गठन किया जाये ! (३)इसके लिए "प्रत्येक वार्ड समिति मे 11 सदस्य" हो ! (प्रत्येक समितियों मे से एक - एक सदस्य, प्रत्येक सक्रिय / जागरूक संस्थाओं मे से एक - एक सदस्य, रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों, वकील, चार्टर्ड एकाउन्टेंट, वार्डवासीयों मे से एक - एक सदस्य हो !) (४)नगरपालिका का निष्पक्ष, ईमानदार, समाजसेवी व जनता के प्रति जवाबदेही व्यक्तियों के द्वारा "सामाजिक अंकेक्षण" हो ! (५)इस प्रकार बिना अनावश्यक खर्चे के सभी विकास कार्य समय पर व गुणवत्ता पूर्ण हो जायेंगे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (79) #06/04/22 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment