Thursday 7 April 2022

आमजन की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं होता है ? बृजवासी श्रीनाथजी के सखा से नौकर क्यों व कैसे बने ? (१)आमजन की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होता है क्योंकि आमजन अपना बोट बेच देते है ! बाद मे भी इन नेताओं के सामने गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं है, जिससे नेता आमजन के हित के कार्य करने के स्थान पर नेता स्वहित के कार्य ही करते है ! (२)आमजन के लिए अधिकारी जनसेवक है, किन्तु अधिकारियों को सेवक के स्थान पर भगवान समझने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है ! (३)बृजवासी भी अपने को श्रीनाथजी के सखा के स्थान पर सेवक समझने लग गये और मठाधीश अपने आपको भगवान समझने लगे व मनमानी करने लगे है ! अतः बृजवासियों की ऐसी स्थिति के लिए बृजवासी स्वयं ही जिम्मेदार है ! (४)बृजवासी गुलामी / नासमझी के कारण समझने लगे है कि श्रीनाथजी के साथ प्रथम मिलन श्रीवल्लभाचार्य जी का हुआ था, जबकि सत्य यह हैं कि श्रीनाथजी कि प्रथम मिलन श्रीसद्दू पाण्डे के साथ हुआ है ! (५)आमजन / बृजवासीयो की अपनी समस्याओं / दुर्दशा के लिए स्वयं ही जिम्मेदार है ! अपने अधिकार लेने के स्थान पर गुलामी करेंगे तो ऐसी ही दशा होगी ! (६)अतःआमजन / बृजवासी को नेताओं / मठाधीश के गलत कार्यों के विरुद्ध चापलूसी करने के स्थान पर "आवाज उठानी" होगी व "न्याय / धर्म युद्ध" करना होगा ! यह श्रीकृष्ण का सन्देश / आज्ञा है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (81) #07/04/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment