Wednesday 6 April 2022

75 वर्षों के बाद भी आमजन को समस्याओं से राहत क्यों नहीं मिली ? यह कार्य कानून की पूर्ण पालना व सामाजिक अंकेक्षण से होगा ! (१)75 वर्षों से परेशान आमजन की मूलभूत समस्याएं - ◆गरीबी, ◆शिक्षा, ◆स्वच्छ पानी, ◆भोजन, ◆सभी को मकान, ◆चिकित्सा, ◆रोजगार ◆सुलभ न्याय ◆भ्रष्टाचार है ! (२)उक्त 9 समस्याओं के लिए जिम्मेदार ◆नेता, ◆अधिकारी, ◆पूँजीपति, ◆असामाजिक तत्व आदि है ! (३)उक्त आमजन की 9 समस्याओं की मूल आधारभूत समस्या "भ्रष्टाचार" है ! (४)उक्त आमजन की समस्याओं के लिए 5 जिम्मेदार व्यक्तियों मे से मूल व्यक्ति "नेता" है ! (५)अतः हमें "कुछ नेताओं" को "सत्य दर्शन" कराने व "भ्रष्टाचार" हटाने के लिए ◆संविधान की पूर्ण पालना, ◆कानून की पूर्ण पालना, ◆सरकारी नियमों की पूर्ण पालना ◆आमजन को अपने वोट की कीमत जानना ◆नेताओं व अधिकारियों के गलत कार्यों के विरुद्ध बोलना होगा ! (६)आमजन की समस्याओं का समाधान भी "आमजन" के पास है ! अतःआमजन को ही गलत कार्यों के विरुद्ध "आवाज उठाने" व "न्याय युद्ध" करना होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (80) #06/04/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment