Tuesday 26 April 2022

★श्रीवल्लभाचार्य जी के प्राकट्य दिवस ★श्रीनाथजी के मुखारविंद के प्राकट्य दिवस ★श्रीसद्दू पाण्डे जी को "प्रथम दर्शन दिवस" की बहुत - बहुत - बहुत बधाइयाँ ! आज का दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी (26/04/2022) को श्रीनाथजी के मुखारविंद प्राकट्य व श्रीसद्दू पाण्डे जी को प्रथम दर्शन का अलोकिक दिन के साथ श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य दिवस है ! ★वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को श्रीसद्दू पाण्डे जी को श्री गोवर्धननाथजी के मुखारविन्द का प्राकट्य के दर्शन हुए, व श्री गोवर्धननाथजी ने स्वयं सद्दू पाण्डे से कहां कि मेरा नाम देवदमन है तथा मेरे अन्य नाम इन्द्रदमन और नागदमन भी है। ★इसी दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को छत्तीसगढ़ के चम्पारण्य में श्री वल्लाभाचार्य का प्राकट्य हुआ। तो हम श्रीनाथजी व श्रीसद्दू पाण्डे जी के प्राकट्य व प्रथम दर्शन के "अलोकिक दिन" को कैसे भूल गये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (91) #26/04/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment