Saturday 30 April 2022

★★आम आदमी पार्टी★★ ( आम आदमी की पार्टी, आम आदमी के द्वारा पार्टी, आम आदमी के लिए पार्टी ) (१)आम आदमी पार्टी देश को "संविधान से चलाने" की बात करती है । अतः संविधान सभी को समान अधिकार व स्वतंत्रता की पक्षधर है, आम आदमी मे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व अन्य है तो सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए किन्तु पार्टी ने कुछ जगह समुदाय विशेष का पक्ष लिया जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । (२)हमारा संविधान "धर्मनिरपेक्ष' है अर्थात् सरकार का धर्म मे हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । किन्तु अभी तक हिन्दू विरोधी 30 कानून देश मे लागू होने के साथ 4 लाख हिन्दू मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण है । जो संविधान विरोधी है जो शीघ्र हटाना चाहिए । पार्टी को भी किसी विशेष धर्म का पक्ष नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करना संविधान विरोधी है, जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । शेष .................(३) सीए. दिनेश सनाढ्य - आम आदमी पार्टी (94) #30/04/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment