Wednesday 25 September 2019

*तू प्रोफेशनल है, तू सीए है* *तू तो सनदी लेखाकार है एप्रिल आया जोर में बेंक ऑडिट के शोर में बर्थडे क्या मनाये तू जब सांस लेना दुस्वार है *तू तो सनदी लेखाकार है* गर्मियो की छुट्टियाँ तेरे बच्चोसे हो गई कटीयाँ लिमिटेड टाइम में लिमिटेड रिव्यु इतने के लोनावला भी तेरी पहोंच के बहार है *तू तो सनदी लेखाकार है* पहिली बारिस की बूंदे तू खुद को 26AS में ढूढ़े टेक्स क्रेडिट के हिसाब मे तू सूखा रहा बरसात में क्लायंट से डेटा आ जाये बस तेरी नैया पार है *तू तो सनदी लेखाकार है* उस क्लायंट के ओटीपी नही आये जो मुशी डेम पे छुट्टी मनाये वोट्स एप पे बैंक पासबुक भेजते तेरे क्लायंट बड़े होशियार है *तू तो सनदी लेखाकार है* दोस्त तेरे गणेश दर्शन करते बम्बई के हर पंडाल में तू ऑफिसमे उल्ज़ा है कैप्चा के जंजाल में तेरी इस कहानी में खलनायक हज़ार है *तू तो सनदी लेखाकार है* DIN KYC, जीएसटी, टेक्स ऑडिट और RERA नववे महीने में तुजे लेने कितने अवतार है *तू तो सनदी लेखाकार है* तेरे नवरात्र भी ऑफिसमे तेरे श्राद्ध भी ऑफिसमे तेरा तो मिच्छामि दुक्कड़म भी ऑफिस में हर बार है *तू तो सनदी लेखाकार है* पुकारा तूने क्लायंट को धरती से अम्बर तक ट्रांसफर प्राइसिंग डेटा आया नही नवम्बर तक फिर भी तेरा जोश बरकरार है *तू तो सनदी लेखाकार है* दीवाली से क्रिसमस तेरी स्क्रूटिनी की ऋत आएगी आयकर के सोफे पे तेरे कटने सभी इतवार है *तू तो सनदी लेखाकार है* कभी ये तारीख़, कभी वो डेटा Ease of Doing Business के चक्करमें तुज़ही पे होते अत्याचार है पर गम न कर *तू तो सनदी लेखाकार है* तू इंडस्ट्री मे हो या प्रेक्टिस में छोटी फर्म या बिग फ़ॉर में कॉम्प्लॉयन्स के नाम पे तेरे पीछे पड़ी सरकार है *तू तो सनदी लेखाकार है* *तू प्रोफेशनल है, तू सीए है* *तू तो सनदी लेखाकार है* ड्यू डेट तेरा मातम एक्सटेंसन तेरा त्योहार है *तू तो सनदी लेखाकार है*













No comments:

Post a Comment