Tuesday 17 September 2019

★लक्खाजी की भागल, कालिन्जर मे जल संरक्षण की जरूरत !★ ★माताजी मृत्यु के "शोकमिलन पर", उनकी छत्रछाया चिरस्थायी बनाने हेतु "वृक्षारोपण" !★ ●●●●●●●●●●Extra ordinary●●●●●●●●●● 【नानजी गुर्जर "अपनी माताजी" की मृत्यु पर शोकाकुल है तब भी " सबकी धरती माँ" के लिए चिंतित है !】 ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● आज "अपना राजसमन्द" की टीम के •सीए. दिनेश सनाढ्य, •अमित वर्मा व •संजय जैन ने कालिन्जर पंचायत की लक्खा जी की भागल गये तो वहाँ के निवासीयो व नानजी गुर्जर, अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने बताया कि उनके गांव से मात्र 500 मीटर दूर एक एनिकट है जो 1956 से पूर्व का बना हुआ है, जिससे पहले सालभर पानी होने से कुँओ मे पानी रहता था , जिससे खेती होती थी ! किन्तु पिछले दो दशकों से इसमें से पानी लीकेज होने से एक माह बाद ही पूरा पानी बह जाता है ! दो तीन बार पंचायत ने इसकी मरम्मत कराई किन्तु कोई फायदा नहीं हुआ ! यदि इसकी पूर्ण रुप से मरम्मत हो तो पानी सालभर भरा रह सकता है, जिससे यहाँ पानी पीने व खेती के लिए वर्षपर्यंत पानी रह सकता है ! जिससे यहाँ के हजारों लोगों को फायदा हो सकता है ! ■इसके अलावा अपना राजसमन्द की टीम नानजी की माताजी की मत्यु पर शोक व्यक्त करने गये और उनकी माताजी की याद व छत्रछाया चिर स्थाई बनाने के लिए नानजी व उनके परिवार को छायादार वृक्ष भेट किये ! ◆ CA.Dinesh Sanadhya - 16.09.2019 ◆ Amit Verma ◆ Sanjay Jain www.dineshapna.blogspot.com










No comments:

Post a Comment