Friday 8 November 2019

★"विकास" के नाम पर "विनाश" करें, तो भी "वोट की आस" करे !★ ★"विकास" के नाम पर "स्वहित" करें, तो भी "वोट की भीख" मे लालसा करें !★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★ वोट जरूर दे ! ★ पहले हिसाब ले, फिर वोट दे ! ★प्रत्येक पार्षद व पार्टियों से (5+5 =10 वर्षो का)हिसाब ले ! ★सात विषयों पर हिसाब ले ! १- पानी २- बिजली ३- सडक ४- सफाई ५- स्वास्थ्य ६- पर्यावरण 7- विकास ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (7) विकास :- ■ ◆२३- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटलों मे नियमानुसार पार्किंग रखी गई व कितनों का भौतिक सत्यापन किया गया ? ◆२४- कितनी बहुमंजिला ईमारतें व होटलें स्वीकृत नक्शे से ज्यादा बनाई गई ? व कितनों का भौतिक सत्यापन कर कानूनी कार्यवाही की गई ? ◆२५- बिना पार्किंग के निर्माण से जो पार्किंग की समस्या पैदा हुई तो नगरपालिका ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? ◆२६- कितनी नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण होने पर भी कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? ◆२७- बस स्टेंड के स्वागत गेट की जन उपयोगिता कैसे है ? व इस पर कितना धन खर्च किया गया ? ◆२८- लाल बाग पर बस स्टैंड बनाने का कितना खर्च किया व उसकी वसूली कैसे हुई ? वह जमीन किसकी थी ? व कितने मे बेची गई ? CA.Dinesh Sanadhya - 07.11.2019 www.dineshapna.blogspot.com #dineshapna #nathdwara #nagarpalika #congress. #bjp. #aap












No comments:

Post a Comment