Friday 8 November 2019

★"वोट" देने से पूर्व "पार्षद" से ••••••••••••••••••••••• ■7 (सात) विषयों पर 28 (अट्ठारह) प्रश्न, ???????? ■"आम जनता" को "प्रश्न पूछना" (अधिकार) है ! व ■"पार्षदों" को "प्रश्नों का जवाब देना" (कर्तव्य) है ! ★ ■"पार्षद" अपने "कर्तव्य" का पालन करके ही "वोट" ले ! ■"पार्षद" जो आज "कर्तव्य पालन" नहीं करे तो बाद मे काम करने के "आश्वासन" पर भरोसा कैसे करे ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● www.dineshapna.blogspot.com ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) पानी :- ■ ◆१- क्या 10 सालों से 24 घण्टे पानी जनता को मिल रहा है ? ◆२- क्या पानी के टैकर व पानी सप्लाई मे घोटाले हुए है ? ◆३- क्या सिंहाड़ तालाब व नाथूवास तालाब का पानी पीने योग्य सुरक्षित व अतिक्रमण मुक्त है ? ◆४- क्या जल संरक्षण का काम हुआ व जल स्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया ? (2) बिजली :- ■ ◆५- क्या आपके वाडँ मे स्ट्रीट लाईट बराबर जल रही ? ◆६- क्या आपको पता है कि आपके वाडँ/नगर मे प्रतिवर्ष कितना खर्च व किस किस मद पर खर्च किया जाता है ? ◆७- क्या आपको पता है कि हाई मास्क लाईट के नाम पर कितना पैसा बबाँद किया जाता है ? ◆८- क्या आपको पता है कि बिजली के प्रत्येक बिल से कुल कितना पैसा हमसे वसूला जाता है ? (3) सड़क :- ■ ◆९- क्या नगर मे सड़क के नाम पर कितना पैसा खर्च किया जाता है ? ◆१०- क्या आपको पता है कि नगर की सड़क हमेशा खड्डे युक्त ही क्यो रहती है ? ◆११- क्यों रोड़ कटिंग का पैसा नल/टेलीफोन लाईन का जमा होने के बाद भी खड्डे ठीक नही होते है ? ◆१२- क्यो सड़क बनने से पूर्व नाली नहीं बनाई जाती है ? व क्यों सड़को की गुणवत्ता जाँच नहीं होती है ? (4) सफाई :- ■ ◆१३- क्यों नगर की नियमित सफाई नहीं होती है ? व सफाई पर प्रतिमाह कितना खर्च होता है ? ◆१४- आपके वाडँ व नगर के लिए कितने सफाईकर्मी नियुक्त है ? ◆१५- कचरा निस्तारण व गन्दे पानी के निस्तारण की क्या व्यवस्था है ? ◆१६- सिवरेज लाईन पर कितना धन खर्च हुआ ? व इसकी उपयोगिता क्या है ? (5) स्वास्थ्य :- ■ ◆१७- क्या मच्छरों के लिए वाडँ/नगर मे नियमित फोगिंग की जाती है ? व प्रतिवर्ष कितना खर्च किया जाता है ? ◆१८- क्या नालों की नियमित सफाई की जाती है ? व प्रतिवर्ष कितना खर्च किया जाता है ? ◆१९- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटल निर्माण मे नियमानुसार सेट बेक छोडकर पडौसी के हवा/प्रकाश का ध्यान रखकर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की ? (6) पर्यावरण :- ■ ◆२०- क्या नगरपालिका की जमीन पर वृक्षारोपण किया गया ? व दस साल मे कितने पेड़ बडे किये ? ◆२१- क्या मकान की स्वीकृति के समय वृक्षारोपण की शर्त लगाई गई तो उसका भौतिक सत्यापन किया ? ◆२२- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटलो के निर्माण मे नियमानुसार पर्यावरण व पेड़ लगाने के नियमों की पालना की गई ? (7) विकास :- ■ ◆२३- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटलों मे नियमानुसार पार्किंग रखी गई व कितनों का भौतिक सत्यापन किया गया ? ◆२४- कितनी बहुमंजिला ईमारतें व होटलें स्वीकृत नक्शे से ज्यादा बनाई गई ? व कितनों का भौतिक सत्यापन कर कानूनी कार्यवाही की गई ? ◆२५- बिना पार्किंग के निर्माण से, जो पार्किंग की समस्या पैदा हुई, तो नगरपालिका ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? ◆२६- कितनी नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण होने पर भी कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? ◆२७- बस स्टेंड के स्वागत गेट की जन उपयोगिता कैसे है ? व इस पर कितना धन खर्च किया गया ? ◆२८- लाल बाग पर बस स्टैंड बनाने का कितना खर्च किया व उसकी वसूली कैसे हुई ? वह जमीन किसकी थी ? व कितने मे बेची गई ? CA.Dinesh Sanadhya - 08.11.2019 www.dineshapna.blogspot.com #nathdwara #election #rajsamand #congress. #bjp. #aap #dineshapna. #nathdwaratempleboard

























No comments:

Post a Comment