Wednesday 6 May 2020

★आत्मा की आवाज़★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (24) #महाभारत यह बताता है कि "सबसे शक्तिशाली" का अन्त "अपने स्वयं के हाथों" से होता है! #भरतवंश का! #यदुवंश का! #वर्तमान काल मे भी भारत के राजाओं का अन्त "आपसी फूट" से! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (23) "रावण" जैसा दुश्मन(अधर्मी) ढूँढने पर भी नहीं मिलेगा! किन्तु "दुर्योधन/दुष्सासन" जैसे दुश्मन(अधर्मी) व उनका साथ देने वाले "भीष्म, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य" हर जगह मिल जायेंगे! अतः श्रीकृष्ण/अर्जुन बने! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (22) हम श्रीराम बने जब सामने लक्ष्मण/भरत जैसा त्याग व समर्पण हो ! किन्तु जब सामने दुर्योधन/दुष्सासन हो तो हम श्रीकृष्ण बने ! #रामायण #महाभारत #मन्दिर मण्डल #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (21) #शराब विक्रय की भी हो "होम डिलीवरी", जैसे राशन की "होम डिलीवरी" हो रही है ! #शराब विक्रय भी "ई पास" जैसी "ई बिक्री" हो ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (20) #कोरोना का #सकारात्मक पहलू ! (१) #प्रदूषण मुक्ति (२) #सनातन की ओर कदम (३) #नशा मुक्ति की ओर - (शराब व तम्बाकू से) 【सरकार व आम आदमी का कर्तव्य】 ●●●●●●●●●●●●●●●●● (19) ★3 मई - महत्त्वपूर्ण दिन★ (१)अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस (२)विश्व हास्य दिवस (३)लाँकडाऊन 2.0 का अन्तिम दिवस 【3 मई - एक साथ 3 दिवस】 क्या सन्देश देता है ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (18) #रामायण व "महाभारत का टीवी पर प्रसारण करने का विरोध करने वाले! क्या #रावण के वंशज या #रावण की सेना के वंशज है ? ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (17) लाँकडाऊन के कारण जल/वायु/ध्वनि प्रदूषण आशातीत कम हुआ है और हम सनातन की ओर मुडे है ! ■ इसलिए प्रतिवर्ष 15 दिन का #लाँकडाऊन हो #प्रदूषण के विरुद्ध! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (16) कोरोना का प्रहार★गरीबों के लिए सरकार व दानदाता !★अमीरों को जरूरत नहीं !★मिडिल क्लास की सहायता कौन करे! अपनी तकलीफ़ ईमेल apnatrust@gmail.com ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (15) रामायण मे भाईयों के बीच "प्रेम व समर्पण" था ! महाभारत मे भाईयों के बीच "द्वेष व सत्ता लोभ" था ! किन्तु आजकल "द्वेष, कपट, स्वार्थ, बेईमानी, भ्रष्ट आचरण" है, इसलिए कदम कदम पर "महाभारत" हो रही है ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (14) जहाँ धर्म है,वहाँ श्रीकृष्ण है ! जहाँ श्रीकृष्ण है,वहाँ विजय श्री है ! परन्तु चारो ओर तो धृतराष्ट्र, दुर्योधन, दुष्सासन,भीष्म, द्रोणाचार्य है ! #फोरलेन #Templeboard #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (13) आज भी महाभारत है ! #धृतराष्ट्र, #दुर्योधन, #दुष्सासन, #भीष्म, #विदुर, #द्रोणाचार्य है ! 【किन्तु #श्रीकृष्ण व #अर्जुन चुप है !】@नाथद्वारा मन्दिर मण्डल, @dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (12) हम भारतीय बने ! सभी के लिए एक कानून हो ! तुम #मुसलमान मत बनो, तो दूसरा #हिन्दू नहीं बनेगा ! तब हम #आम आदमी की जरूरत के लिए काम कर पायेंगे ! #दिल्ली सरकार ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (11) आम जनता को "सत्य व न्याय" मिलने की प्रथम सीढी है - "सामाजिक अंकेक्षण" जो इस सीढी मे रुकावट पैदा करे, उसे सबसे पहले श्रीकृष्ण से सामना करना होगा ! #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (10) जब 'बुरे/बेईमान' लोग एकजुट होकर "लूट" सकते है, तो हम 'अच्छे/ईमानदार' लोग एकजुट होकर "लूट रोक" क्यों नहीं सकते है ? #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (9) "शंखनाद" से काम हो जाये तो "शस्त्र" नहीं उठाने चाहिए ! "शान्ति" से काम हो जाये तो "युद्ध" से बचना चाहिए ! #रामायण #महाभारत #TBAR ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (8) श्रीकृष्ण जी, कृपया बताये कि क्या कहे ! उस राजा (स्वघोषित अध्यक्ष) को, जो "जनता (सदस्य) के हित" से पहले "अपना हित" साधे ! ●●●●●●●●●●●●●●●●● (7) लोहे के गर्म होने का इन्तजार मत करो बल्कि अपनी तपन द्वारा इसे गर्म बनाओ यानि समय का इन्तजार मत करो बल्कि ऐसी कोशिश करो की समय आपके अनुकूल हो जाये। #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (6) अधिकार खो कर बैठ रहना, यह महा दुष्कर्म है । न्यायार्थ अपने बन्धु को भी दण्ड देना धर्म है ।। ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (5) श्रीराम (राजा) आमजन की आवाज़ सुनने भेष बदलकर जाते थे! किन्तु आजकल अपनी आवाज़ (राजा) तक सोशल मिडिया से पहुंचा सकते है! #Social Media प्रतिबंध क्यों? ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (4) बिमारी/शत्रु (दुर्योधन के अहंकार) का नाश पता चलते ही कर देना चाहिए ! नहीं तो उसकी कीमत पूरे शरीर/पूरे कुल को अपना जीवन देकर चुकानी पडती है ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (3) "गलत" का "विरोध" हर कीमत पर कीजिए , इतिहास हमेशा "टकराने वालों" का लिखा जाता है "तलवे चाटने वालों" का नहीं..!!#dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (2) दुष्ट व्यक्ति (दुर्योधन) का जीवन बचाना, अपने जीवन से हाथ धोना ! इसलिए #सहायता व बचाव सज्जन व्यक्ति का ही करनी चाहिए ! ●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) मेरे सच बोलने से अगर तुम्हारी भावना आहत होती है, तो तुम अपनी भावनाएँ बदल लो ....... मै सत्य को जैसा है, वैसा ही कहूंगा ....... ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ CA. Dinesh Sanadhya -21/04/2020 www.dineshapna.blogspot.com




























































































No comments:

Post a Comment