Saturday 23 May 2020

★1★बिजली बिल माफ हो ?★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★★दो यक्ष प्रश्न :-★★ ★राजस्थान मे बिजली की दर "दिल्ली की बिजली दर" से ज्यादा क्यों ? ★"दिल्ली मे बिजली मुफ्त" हो सकती है, तो राजस्थान मे बिजली मुफ्त क्यों नहीं ? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★2★बिजली बिल माफ क्यों हो ?★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●क्योंकि बिजली कम्पनियों को लाँकडाऊन मे केन्द्र सरकार से "90000 करोड़ रु. मिले" ! ●क्योंकि बिजली कम्पनियां आमजनता से करोड़ों रु. स्वच्छंद व मनमानी तरीकों से कमा रहे है, जैसे "स्थाई शुल्क" आदी ! ●क्योंकि सरकार ने लाँकडाऊन के कारण जनता को घर पर रोका है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है की "तीन महीनों का बिल माफ" करें ! ●क्योंकि कोरोना संकट मे सभी कुछ न कुछ दान कर रहे है, तो बिजली कम्पनियां बिल माफ कर "कुछ दान वह भी करें"! ★3★आमजनता क्या चाहती है !◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●गरीब व मध्यमवर्ग के 3 माह के "400 यूनिट तक" के बिल माफ करें ! ●बिजली कम्पनियां 12 माह तक "स्थाई शुल्क" माफ करें, जो अनावश्यक रुप से लगा रखा है ! ●सभी इण्ड़स्ट्रीज के लाँकडाऊन के दौरान न्यूनतम बिल की शर्त से मुक्त किया जाये ! ●बिजली कम्पनियां तीन साल का हिसाब जनता के सामने रखे ! CA. Dinesh Sanadhya - 23/05/2020 www.dineshapna.blogspot.com






No comments:

Post a Comment