Tuesday 26 May 2020

AAM AADMI PARTY,RAJSAMAND …………………………………………………………………………………………….. महामहिम राज्यपाल महोदय, राजस्थान ■■■■ ज्ञापन ■■■■ विषय :- कोरोना संकट के समय आम आदमी के हित मे बिजली व पानी बिल माफ करने के सम्बन्ध मे ! महोदय जी, हमारे देश मे मार्च 2020 से कोरोना का प्रकोप होने से जनहित मे सरकार ने लाँकडाऊन किया जिसके कारण गरीब व मध्यमवर्गीय व्यक्तियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है ! इस संकट के समय सरकार को चाहिए कि बिजली व पानी के बिल माफ करें ! हमारा निवेदन है कि सरकार समझे कि बिजली कम्पनियां के द्वारा बिजली बिल माफ क्यों हो ? (1)क्योंकि बिजली कम्पनियों को लाँकडाऊन मे केन्द्र सरकार से "90000 करोड़ रु. मिले" ! (2)क्योंकि बिजली कम्पनियां आमजनता से करोड़ों रु. स्वच्छंद व मनमानी तरीकों से कमा रहे है, जैसे "स्थाई शुल्क" आदी ! (3)क्योंकि सरकार ने लाँकडाऊन के कारण जनता को घर पर रोका है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है की "तीन महीनों का बिल माफ" करें ! (4)क्योंकि कोरोना संकट मे सभी कुछ न कुछ दान कर रहे है, तो बिजली कम्पनियां बिल माफ कर "कुछ दान वह भी करें"! अतः राजस्थान कि आमजनता क्या चाहती है ! (1)गरीब व मध्यमवर्ग के 3 माह के "400 यूनिट तक" के बिल माफ करें ! (2)बिजली कम्पनियां 12 माह तक "स्थाई शुल्क" माफ करें, जो अनावश्यक रुप से लगा रखा है ! (3)सभी इण्ड़स्ट्रीज के लाँकडाऊन के दौरान न्यूनतम बिल की शर्त से मुक्त किया जाये ! (4)बिजली कम्पनियां तीन साल का हिसाब जनता के सामने रखे ! (5)सरकार पानी के बिल भी माफ करें ! ( CA. Dinesh Sanadhya ) President - Aam Aadmi Party, Rajsamand (Amit Verma) General Secretary - Aam Aadmi Party, Rajsamand www.dineshapna.blogspot.com AAM AADMI PARTY,RAJSAMAND …………………………………………………………………………………………….. मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार, जयपुर - राज ■■■■ ज्ञापन ■■■■ विषय :- कोरोना संकट के समय आम आदमी के हित मे बिजली व पानी बिल माफ करने के सम्बन्ध मे ! महोदय जी, हमारे देश मे मार्च 2020 से कोरोना का प्रकोप होने से जनहित मे सरकार ने लाँकडाऊन किया जिसके कारण गरीब व मध्यमवर्गीय व्यक्तियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है ! इस संकट के समय सरकार को चाहिए कि बिजली व पानी के बिल माफ करें ! हमारा निवेदन है कि सरकार समझे कि बिजली कम्पनियां के द्वारा बिजली बिल माफ क्यों हो ? (1)क्योंकि बिजली कम्पनियों को लाँकडाऊन मे केन्द्र सरकार से "90000 करोड़ रु. मिले" ! (2)क्योंकि बिजली कम्पनियां आमजनता से करोड़ों रु. स्वच्छंद व मनमानी तरीकों से कमा रहे है, जैसे "स्थाई शुल्क" आदी ! (3)क्योंकि सरकार ने लाँकडाऊन के कारण जनता को घर पर रोका है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है की "तीन महीनों का बिल माफ" करें ! (4)क्योंकि कोरोना संकट मे सभी कुछ न कुछ दान कर रहे है, तो बिजली कम्पनियां बिल माफ कर "कुछ दान वह भी करें"! अतः राजस्थान कि आमजनता क्या चाहती है ! (1)गरीब व मध्यमवर्ग के 3 माह के "400 यूनिट तक" के बिल माफ करें ! (2)बिजली कम्पनियां 12 माह तक "स्थाई शुल्क" माफ करें, जो अनावश्यक रुप से लगा रखा है ! (3)सभी इण्ड़स्ट्रीज के लाँकडाऊन के दौरान न्यूनतम बिल की शर्त से मुक्त किया जाये ! (4)बिजली कम्पनियां तीन साल का हिसाब जनता के सामने रखे ! (5)सरकार पानी के बिल भी माफ करें ! ( CA. Dinesh Sanadhya ) President - Aam Aadmi Party, Rajsamand (Amit Verma) General Secretary - Aam Aadmi Party, Rajsamand www.dineshapna.blogspot.com AAM AADMI PARTY,RAJSAMAND …………………………………………………………………………………………….. डॉ. सी.पी. जोशी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान सरकार ■■■■ ज्ञापन ■■■■ विषय :- कोरोना संकट के समय आम आदमी के हित मे बिजली व पानी बिल माफ करने के सम्बन्ध मे ! महोदय जी, हमारे देश मे मार्च 2020 से कोरोना का प्रकोप होने से जनहित मे सरकार ने लाँकडाऊन किया जिसके कारण गरीब व मध्यमवर्गीय व्यक्तियों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है ! इस संकट के समय सरकार को चाहिए कि बिजली व पानी के बिल माफ करें ! हमारा निवेदन है कि सरकार समझे कि बिजली कम्पनियां के द्वारा बिजली बिल माफ क्यों हो ? (1)क्योंकि बिजली कम्पनियों को लाँकडाऊन मे केन्द्र सरकार से "90000 करोड़ रु. मिले" ! (2)क्योंकि बिजली कम्पनियां आमजनता से करोड़ों रु. स्वच्छंद व मनमानी तरीकों से कमा रहे है, जैसे "स्थाई शुल्क" आदी ! (3)क्योंकि सरकार ने लाँकडाऊन के कारण जनता को घर पर रोका है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है की "तीन महीनों का बिल माफ" करें ! (4)क्योंकि कोरोना संकट मे सभी कुछ न कुछ दान कर रहे है, तो बिजली कम्पनियां बिल माफ कर "कुछ दान वह भी करें"! अतः राजस्थान कि आमजनता क्या चाहती है ! (1)गरीब व मध्यमवर्ग के 3 माह के "400 यूनिट तक" के बिल माफ करें ! (2)बिजली कम्पनियां 12 माह तक "स्थाई शुल्क" माफ करें, जो अनावश्यक रुप से लगा रखा है ! (3)सभी इण्ड़स्ट्रीज के लाँकडाऊन के दौरान न्यूनतम बिल की शर्त से मुक्त किया जाये ! (4)बिजली कम्पनियां तीन साल का हिसाब जनता के सामने रखे ! (5)सरकार पानी के बिल भी माफ करें ! ( CA. Dinesh Sanadhya ) President - Aam Aadmi Party, Rajsamand (Amit Verma) General Secretary - Aam Aadmi Party, Rajsamand www.dineshapna.blogspot.com

















No comments:

Post a Comment