Wednesday 30 September 2020

धन / जमीन की लूट, परम्पराओं की छूट ! बोर्ड मैम्बर्स की नाकामी, महाराजश्री चुप ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● श्रीनाथजी की लालबाग, ने.हा. 8 पर स्थित 45000 वर्गफीट जमीन 2000/- प्रतिवर्ष पर नगरपालिका, नाथद्वारा को किराए पर दी ! ◆श्रीनाथजी मन्दिर के हितैषी - बोर्ड मैम्बर्स, IAS/RAS अधिकारीयो व महाराजश्री की सहमति व समझदारी का निर्णय ! ◆उक्त किराए पर ली जमीन को नगरपालिका, नाथद्वारा ने बेच दी ! ◆महाराजश्री चुप क्यों ? श्रीनाथजी की परम्पराओं की तोड़ने की छूट, व जिम्मेदार महाराजश्री चुप ! ◆श्रीनाथजी के स्नान यात्रा पर निज मन्दिर के मणिकोठा से दर्शन करने पर बृजवासियों पर महाराजश्री के द्वारा नोटिस/कार्यवाही ! ◆श्रीनाथजी के यमुना जी के उत्सव पर निजमन्दिर के मणिकोठा व उससे भी अन्दर जाकर श्रीनाथजी के समक्ष पीठ करके फोटो खिचाने की छूट व उन पर कार्यवाही करने के स्थान पर ईनाम के तौर पर उनके फोटो से विशाल बावा ने अपने फेसबुक की शोभा बढाई ! ●●●●>>>>【वल्लभ कुल ध्यान दे !】>>>>>●●●● ◆जबकि आज से 514 वर्ष पूर्व सद्दू पाण्डे (बृजवासी) ने ही वल्लभाचार्य जी को श्रीनाथजी की सेवा सुपुर्द की, उसके पूर्व 97 वर्षों तक श्रीनाथजी के स्नान, श्रृंगार व भोग की सेवा केवल बृजवासी ही करते थे ! ●●●●>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>●●●● ★जयश्रीकृष्ण★★●★★श्रीकृष्णार्पण★ #श्रीनाथजी #shreenathji #नाथद्वारा #nathdwara #nathdwaratown दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 30/09/2020 www.dineshapna.blogspot.com




























 

No comments:

Post a Comment