Monday 6 September 2021

शिकायतमुक्त, अभावमुक्त एवं रोगमुक्त परिवार बनाने के लिए -- *खुशहाली - कार्यशाला* ★★★★★★★★★ ◆ *मंगल ग्रह पर जीवन ढूँढने वाली मानव जाति के स्वयं के जीवन में मंगल क्यों नहीं ?* पूरी दुनिया में उम्र बढ़ने के साथ माता-पिता की बच्चों से बातचीत कम होती जा रही है। उम्र बढ़ने के साथ पति-पत्नि का आपस में संवाद भी कम होता जा रहा है। पिछली पीढ़ी तक चाचा / मामा के घर रहकर कुछ साल पढ़ना या व्यवसाय करना आम बात थी लेकिन अब एक ही शहर में होकर भी साथ रहना बहुत दूर की बात। पैसा आने के बाद पार्टनरशिप टूट जाती है और परिवार भी। *रिश्तों में समस्या साधन (पैसा....) की कमी से है या संबंध की कमी से ??* ◆ पिछले 20 सालों में दुनिया के हर घर में सुविधाएं बढ़ी लेकिन सुख नहीं बढ़ा। हर घर में सामान भी बढ़ा लेकिन सम्मान नहीं बढ़ा। *अमीरी के साथ-साथ कैसे बढ़े सुख-समृद्धि ???* ◆ बेटे / बिटिया की शिक्षा पर 20 साल में 20 लाख ₹ खर्च करने के बाद कोरी डिग्री मिलती है, न कि नौकरी / व्यवसाय हेतु निपुणता एवं न ही संबंध निर्वाह हेतु व्यवहार कुशलता। आधुनिक शिक्षा ने मनुष्य को समझदार कम व चालाक ज्यादा बनाया। *जॉब (व्यवसाय) के आधार पर जिंदगी को ढालने की बजाय जिंदगी को केंद्र में रखकर जॉब को डिज़ाइन करने से होगा व्यक्तित्व का समग्र विकास !!!* ◆ बुढापे में तेजी से बढ़ रहा है अकेलापन तथा कष्टदायक बीमारी युक्त मौत का अभिशाप। *90% बीमारियों की प्रकृति मनोवैज्ञानिक इसलिए "पेट भरने" के साथ-साथ "मन भरे" बिना सिर्फ दवा से इलाज असंभव ?* ◆◆◆◆◆ *इसी विषय पर निम्नलिखित मात्र 12 मिनट का वीडियो जरूर देखें :--* https://youtu.be/4qbyjxtH0Oo ★★★★ कार्यशाला प्रबोधक : श्री सोम त्यागी (मध्यस्थ दर्शन जीवन विद्या शोधकर्ता) स्थान : होटल मीरा, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, नाथद्वारा, राजस्थान (श्रीनाथ जी)। (झीलों की नगरी उदयपुर से 45 किमी) दिनांक : 14 से 21 अक्टूबर (आखिरी दिन लंच तक) कार्यशाला : निशुल्क आवास-भोजन-अन्य व्यवस्था सहयोग (स्वेच्छिक) :~ लगभग ₹3200/- प्रतिव्यक्ति (8 दिन) रजिस्ट्रेशन (सिर्फ 300 व्यक्तियों की क्षमता के कारण पहले आओ एवं पहले पाओ के आधार पर नीचे दिए लिंक पर करें) :-- https://forms.gle/TsG54LiVnBErJ7Wu7 फोन : 8619345821, 8619103834 अनुरोध :-- 1) परिवार में और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में समरसतापूर्वक जीने से संबंधित (Harmonious Living) *दुनिया की इस एकमात्र रिसर्च* को समझने हेतु पूरे 7.5 दिन की कार्यशाला सपरिवार करें। 2) छोटे बच्चों के लिए अलग से कार्यशाला चलती है इसलिए सभी उम्र के बच्चों के साथ आने का आग्रह। 3)) *इस मैसेज को अपने रिश्तेदारों व मित्रों को व्हाट्सएप्प करने के उपरांत वीडियो देखने हेतु फोन अवश्य करें।*


 

No comments:

Post a Comment