Thursday 2 September 2021

★आम आदमी के अधिकारो की रक्षा कैसे हो ?★ (१)आम आदमी के अधिकारो का हनन मुख्यतः ◆अधिकारी ◆नेता ◆सक्षम लोग ही करते है ! (२)राजसमन्द मे कोई भी ऐसा संगठन/संस्था/NGO नहीं है जो ज्ञापन देने से अधिकार दिलाने तक ◆अधिकारी ◆नेता ◆सक्षम लोग से लड़ने का मादा रखता हो ! (३)राजसमन्द मे एक - दो संस्था अधिकारो के लिए लड़ती है किन्तु केवल ज्ञापन देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर देती है क्योंकि यह संस्था भी अधिकार के लिए अधिकारियों से लड़ने के स्थान पर हाथ जोड़ती है ! तो आम जनता को अधिकार कैसे मिलेगा ? (४)राजसमन्द मे एक - दो संस्था अधिकारो के लिए लड़ने का दिखावा करती है क्योंकि ज्यादातर पदाधिकारी अधिकारियों की गुड लिस्ट मे रहना पसन्द करते है व केवल मिटिंग मे सम्मान लेना व देना ही पसंद करते है ! आम आदमी के अधिकारो की रक्षा करना केवल दिखावा मात्र है ! (५)फोरलेन के लिए ज्ञापन तो दिये किन्तु जब फोरलेन जानलेवा बनी तो आम जनता की समस्या से अधिकारी से लड़ने के स्थान पर चुप रहना आम जनता के साथ धोखा है ! (६)आम जनता के सामने अतिक्रमण की विकराल समस्या है, हाईकोर्ट का भी आदेश है किन्तु राजसमन्द मे कोई भी संस्था इसके लिए कार्य नहीं करता है क्योंकि आम जनता के लिए अधिकारियों से कोई लड़ना नहीं चाहता है ! (७)निष्कर्ष कि कोई भी संगठन/संस्था/NGO आम जनता के लिए लड़ना नहीं चाहती है, केवल दिखावा मात्र करती है ! 【कड़वा है पर सच है !】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी क्रांतिवीर #02/09/2021 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment