Thursday 23 September 2021

नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर का सामाजिक अंकेक्षण क्यों नहीं ? जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से श्री पद्मनामस्वामी मन्दिर के 25 वर्ष का अंकेक्षण हो सकता है तो नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर का सामाजिक अंकेक्षण क्यों नहीं हो सकता है ? सामाजिक अंकेक्षण जरूरी है क्योंकि :- (१)मन्दिर की जमीन हाथ से निकल रही है ! (२)मन्दिर के धन का अपव्यय हो रहा है ! (३)मन्दिर पर अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप हो रहा है ! (४)सरकार संविधान विरुद्ध मन्दिर पर नियंत्रण कर रही है ! (५)बृजवासियों के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है ! नाथद्वारा मन्दिर के मठाधीश से निवेदन है कि बृजवासियों को मूल अधिकार देते हुए, सामाजिक अंकेक्षण की आज्ञा दे व मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति मे सहयोग करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #23/09/2021. #dineshapna
















 

No comments:

Post a Comment