Saturday 4 September 2021

★आम आदमी के अधिकारों की रक्षा कैसे हो ?★ (१)आम आदमी को अपने अधिकार दिलाने के लिए संगठन/संस्था/NGO कार्य करते है उसमें से ज्यादातर पैसा या सम्मान मे बिक जाते है तथा शेष पर कुछ स्वार्थी तत्व हावी होकर अपनी स्वार्थ सिद्धि मे लग जाते है ! (२)राजसमन्द मे भी 21 साल पहले एक निस्वार्थ लोगों का मंच गठित हुआ था किन्तु अब उसमें कुछ वर्षों से स्वार्थी तत्व केवल आमजन को अधिकार दिलाने का दिखावा कर रहे है ! (३)राजसमन्द का उक्त मंच अपने अग्रज, पद व समर्पण का सम्मान करने के स्थान पर उनका अपमान करने मे लगे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! (४)राजसमन्द का उक्त मंच प्रशासन/नेता/सक्षम लोगों से आमजन को अधिकार दिलाने के लिए लड़ने के स्थान पर उनकी सेवा करने लगा है, जो मंच के सिद्धांत के विपरीत है ! (५)राजसमन्द का उक्त मंच जन समस्याओं के लिए केवल ज्ञापन देने वाला मंच बन गया है, जबकि पहले अधिकार दिलाने तक लड़ते थे ! (६)राजसमन्द का उक्त मंच के कुछ पदाधिकारी उपभोक्ता अधिकार, मिलावट, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण, फोरलेन, ब्रोड़गेज व जन समस्याओं के लिए लड़ने व ज्ञापन देने के बजाय चुप रहने का कठिन कार्य कर रहे है ! (७)राजसमन्द का उक्त मंच गैर राजनैतिक संगठन होने की बात करते है किन्तु संगठन के अन्दर स्वयं राजनीति करते है या चुप रहकर राजनीति को बढ़ावा देते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी क्रांतिवीर #04/09/2021 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment