Saturday 26 November 2022

★★■■धर्मो रक्षति रक्षितः !■■★★ 【आज ●संविधान दिवस, ●बहादुरी दिवस, ●आम आदमी पार्टी दिवस की शुभकामनाएं !】 (धर्म मे सभी मजहब, संविधान, कानून समाहित है, इसलिए सभी को सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए !) ★"धर्म" तो एक सनातन धर्म /मानव धर्म है जो शाश्वत होने से सभी के हित मे है , जिससे पूरी दुनिया चलती है ! ★"मजहब" कुछ व्यक्तियों के द्वारा बनाया गया है जिससे केवल कबिला/समुदाय ही चलते है, इसलिए मजहब से विरोधाभास या लड़ाई हो सकती है ! ★"संविधान" एक देश के नागरिक बनाते है जिससे केवल देश चलता है जिससे विरोधाभास या लड़ाई को जन्म दे सकता है ! (१)धर्म का शाब्दिक अर्थ :- "धारण करने योग्य" सबसे उचित धारणा, अर्थात जिसे सबको धारण करना चाहिए, यह मानवधर्म हैं। "धर्म" एक परम्परा के मानने वालों का समूह है ! (२)धर्म का साधारण शब्दों में अर्थ :- जिनमें से कुछ ये हैं- कर्तव्य, अहिंसा, न्याय, सदाचरण, सद्-गुण आदि ! (३)सभी धर्मों का मूल :- मनुष्य को सभी शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति दिलाना है ! (४)धर्म के चार चरण :- सत्य, तप, दया, पवित्रता है ! (५)धर्म की वृद्धि के दस अंग :- ब्रह्मचर्य, सत्य, तप, दान, संयम, क्षमा, शौच, अहिंसा, शांति और अस्तेय है ! (६)धर्म का जीवन के महत्व :- धर्म पवित्र भावनाओं को पैदा करता है एवं मानसिक तनाव व चिन्ताओं से दूर रखकर गलत, समाज विरोधी व धर्म विरोधी कार्यों के प्रति घृणा को पैदा करता है ! इस तरह धर्म व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करता है एवं उसे सुख समृद्धि हेतु धार्मिक नियमों के अनुरूप आचरण के लिए प्रेरित करता है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(236) #26/11/22 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment