Tuesday 29 November 2022

★सतत् पर्यावरण अभियान की समीक्षा बैठक★ पर्यावरण संरक्षण के लिए केवल पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उसके साथ उसका संरक्षण, निरन्तर देखभाल, उसकी सुरक्षा भी जरूरी है ! इसके साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों को रोकने व उन पर नियन्त्रण करना भी आवश्यक है ! सरकार व अधिकारी पर्यावरण के नाम पर करोड़ों रुपए बबार्द भी कर रहे है, अतः उस पर रोक व इस रुपये का सदुपयोग करने की आवश्यकता है ! इसके साथ ही पेडों की अन्धाधुन्ध कटाई को तुरंत रोकने की आवश्यकता है । यह विचार महासचिव आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट, सीए. दिनेश सनाढ्य ने रखें ! अध्यक्ष आशापुरा ट्रस्ट नानजी भाई गुर्जर ने कहा कि अभी तक 3000 पेड़ लगाये जा चुके है व आगामी एक वर्ष मे 5000 पेड़ और लगाये जायेंगे ! सरकार से पानी हेतु कुँआ, पाईप लाईन व पानी की टंकी की आवश्यकता है। इसके साथ ही पेड़ो की सुरक्षा के लिए चारदीवारी भी होनी चाहिए ! तहसील अध्यक्ष आशापुरा ट्रस्ट, देवी सिंह ने बताया कि नील गायो के आंतक से पेड़ो को नुकसान हो रहा है इसलिए बाऊण्डरी वाल की आवश्यकता है । इसके साथ ही अभी टेन्कर से पानी लाने से आर्थिक भार बहुत पड रहा है इस समस्या के समाधान की जरूरत है ! गायत्री शक्ति पीठ के मोहन जी गुर्जर ने पर्यावरण पर कविता पाठ किया । कोषाध्यक्ष आशापुरा ट्रस्ट लक्ष्मी नारायण आमेटा ने पेडों की सुरक्षा हेतु नरेगा से बाऊण्डरी बनाने का सुझाव दिया तथा कुँआ, टंकी व पाईप लाईन की व्यवस्था DMFT फण्ड से कराने की बात कही । रविनन्दन चारण ने पर्यावरण व नशामुक्ति पर कविता सुनाई व धन्यवाद दिया ! यह कार्यक्रम गंगासागर गाँव, लखाजी की भागल, कांलिन्जर मे स्थित पन्नाधाय वन क्षैत्र पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर नानाजी भाई गुर्जर, सीए. दिनेश सनाढ्य, लक्ष्मी नारायण आमेटा, भँवर सिंह, रविनंदन चारण, निलेश पारिख, देवी सिंह, मोहन लाल गुर्जर, खुमान सिंह, राम सिंह,.तुलसी राम गुर्जर आदि उपस्थित थे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(237) #29/11/22 #dineshapna






















 

No comments:

Post a Comment