Tuesday 10 November 2020

★★★★पूछता है बृजवासी★★★★ (१)क्या श्रीनाथजी मन्दिर मे धनतेरस व दीपावली मनाने का अधिकार बोर्ड मैम्बर्स / अधिकारी / मनोरथीयो को ही है ? (२)दीपावली के समय श्रीनाथजी के दर्शन आम बृजवासियों / नगरवासियों / वैष्णवों को क्यों नहीं हो सकते है ? जबकि प्रतिदिन एक दर्शन मे 800 व्यक्तियों को दर्शन कराये जाते है । इस प्रकार चार दर्शन मे कुल 3200 व्यक्तियों को प्रतिदिन दर्शन हो रहे है ! ★★★★हम तो केवल एक दर्शन मे 800 आम व्यक्तियों को दर्शन की ही माँग कर रहे है ! ★★★★इसके अतिरिक्त बृजवासियों को दर्शन से रोकने का आपको कोई अधिकार ही नहीं बनता है ! दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 11/11/2020 #dineshapna




 

No comments:

Post a Comment